प्रचार करने का ये तरीका ढूंढ निकाला है माहिरा खान ने

प्रचार करने का ये तरीका ढूंढ निकाला है माहिरा खान ने , ‘रईस’ के प्रमोशन में शाहरुख खान तो पूरे वक्त लगे रहे लेकिन फ़िल्म में एक्ट्रेस की भूमिका निभा रहीं माहिरा ख़ान प्रमोशन से दूर रहीं। शुक्रवार शाम उन्होंने पाकिस्तान से लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये पहली बार फ़िल्म का प्रचार किया।

माहिरा को इस बात का मलाल भी है कि वो इण्डिया में इस फ़िल्म का प्रचार नहीं कर सकीं, उनका यह दुःख इस कॉन्फ्रेंस के बाद थोड़ा काम ज़रूर हुआ होगा! एक तरफ माहिरा पाकिस्तान से इस लाइव पीसी से जुड़ी थीं तो यहां से शाह रूख और नवाज़ भी टीम के साथ इस दौरान मौजूद रहे। माहिरा इस कॉन्फ्रेंस में काफी उत्साहित नज़र आयीं और रईस की कामयाबी को लेकर संतुष्ट दिखीं। माहिरा ने कहा कि शुरुआत में उन्हें डर था कि फ़िल्म में उनका किरदार शाह रूख के आगे दब कर रह जाएगा पर फ़िल्म रिलीज होने के बाद उनका यह डर दूर हो गया।

पाकिस्तानी होने की वजह से माहिरा को ‘रईस’ की टीम ने उन्हें इण्डिया में प्रचार करने से रोक रखा था। दरअसल शाहरुख फ़िल्म रिलीज़ से पहले ही मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मिलकर कह आए थे कि वो किसी भी तरह का विवाद नहीं चाहते, इसलिए माहिरा फ़िल्म का प्रचार नहीं करेंगी।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like