मल्लिका दुआ ने किया खुलासा, वो मेरे साथ कार मे था और वो पूरे सफ़र में करता रहा…
मल्लिका दुआ ने किया खुलासा, वो मेरे साथ कार मे था और वो पूरे सफ़र में करता रहा… , कॉमेडियन और एक्ट्रैस मल्लिका दुआ ने हाल ही में सोशल साइट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने यौन उत्पीड़न को लेकर आपबीती सुनाई है। उन्होंने लिखा- Me Too… “मेरी ही कार में हुआ। मेरी मम्मी कार चला रही थीं और वो पीछे की सीट पर बैठा था।
Me too pic.twitter.com/rF8Y3OKH55
— Mallika Dua (@MallikaDua) October 16, 2017
उसका हाथ पूरे समय मेरे स्कर्ट के अंदर था। मैं उस समय 7 साल की थी। मेरी बहन 11 साल की थी। उसके हाथ मेरे स्कर्ट के अंदर सभी जगह गए और मेरी बहन की पीठ पर भी गए। मेरे पापा जो दूसरी कार में थे, उन्होनें उसी रात उसके जबड़े को तोड़ दिया था।”
हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन पर यौन शोषण के लगे आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर Me Too कैंपेन चल रहा है, जिसमें दुनियाभर से यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाएं Me Too लिखकर अपना अनुभव साझा कर रही है। मल्लिका इससे पहले उबर कैब में अपने साथ हुई बदतमीजी के बारे में भी सोशल मीडिया पर बता चुकी हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।