ममता मोहनदास ने कहा, महिलाएं की वजह से होता है उनका यौन उत्पीड़न

ममता मोहनदास ने कहा, महिलाएं की वजह से होता है उनका यौन उत्पीड़न, एक्ट्रेस ममता मोहनदास ने अपने एक स्टेटमेंट से सबको चौंका दिया है। एक्ट्रेस का कहना है कि अगर कोई महिला किसी दिक्कत में फंस जाती हैं उसमें कुछ गलती उसकी भी होती है।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस दो टूक शब्दों में कहती है, ‘मैं नहीं जानती कि मुझे ये कहना चाहिए लेकिन अगर एक महिला दिक्कत में फंसती है तो मुझे लगता है कि कहीं न कहीं वह भी उस हालत की जिम्मेदार होती है।’

ममता मोहनदास के असॉल्ट केस पर उन्होंने कहा- मुझसे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया था कि उस केस के बारे में आप क्या कहना चाहती हैं। तो मैंने कहा कि वह कुछ ऐसा था कि उस केस के बारे में कुछ सालों पहले उन्हें कहना चहिए था। मैं जानती हूं वह केस (एक्टर का एक्ट्रेस को असॉल्ट करने का मामला) जब भड़का, वह तब सामने नहीं आया था जब वह हुआ। वह बहुत पहले हुआ था। ऐसे में जिसके साथ भी ये हुआ, वह इस घटना के होने को लेकर अवेयर था। उसे पता था कि ऐसा हो सकता है। और उसके साथ वह हुआ।’

ममता मोहनदास आगे कहती हैं – ‘अगर मैं इस तरह के किसी हालात में फंसती हूं.. कोई मुझे अब्यूज करे या डिसरिस्पेक्ट करे या इसी तरह से कुछ हो तो मुझे लगता है कि मैं ऐसा मानूंगी कि शायद मैंने भी ऐसा कुछ एंटरटेनिंग कर दिया हो।’

तभी ममता जल्दी से अपने स्टेटमेंट को क्लिर भी करती हैं। ममता मोहनदास कहती हैं कि वह किसी पर उंगली नहीं उठा रही हैं। न ही मैं ये कह रही हूं कि ये किसी के साथ होना चाहिए। जाहिर है कि अब ममता मोहनदास के इस स्टेटमेंट के लोग कई मतलब निकाल रहे हैं लेकिन आपको बता दें कि ममता मोहनदास अपनी दो टूक बयानों की वजह से ही जानी जाती हैं। आपको ममता मोहनदास का स्टेटमेंट कैसा लगा, आप अपनी राय हमें कमेंटबॉक्स में लिख कर बता सकते हैं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like