मंदिरा बेदी को अब ज्यादातर मिल रहे हैं इस तरह के किरदार
मंदिरा बेदी ने किया खुलासा कि सब चाहते हैं कि मैं वो वाले रोल करूं
मंदिरा बेदी को अब ज्यादातर मिल रहे हैं इस तरह के किरदार, एक्ट्रेस और एंकर मंदिरा बेदी 45 की उम्र में साड़ी पहनकर व्यायाम करती हैं और मैराथन में भी दौड़ती हैं।
उनका कहना है कि वह काफी फिट महसूस कर रही हैं। यह बात उन्हें दिलचस्प लगती है कि ज्यादातर उन्हें गैंगस्टर या पुलिस अधिकारी का किरदार निभाने के प्रस्ताव मिल रहे हैं।
मंदिरा ने अपनी पिछली फिल्म वोदका डायरीज में कवयित्री की भूमिका निभाई। इतना ही नहीं वह आने वाली फिल्म साहो में गैंगस्टर के रूप में नजर आने वाली हैं।
मंदिरा का कहना है कि फिटनेस के प्रति उनका झुकाव रिऐलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनने के बाद हुआ। अब मैं पहले से कहीं ज्यादा खुद को मजबूत और फिट महसूस करती हूं।
मंदिरा का कहना है कि पिछले दो साल में मुझे या तो गैंगस्टर या फिर पुलिस अधिकारी का किरदार निभाने के प्रस्ताव मिले हैं। मैं छोटे बाल या फिटनेस जैसी चीजों से खुश हूं। लोग मुझे सिर्फ पुलिस अधिकारी या गैंगस्टर के रूप में देख सकते हैं।
मंदिरा नब्बे के दशक के टीवी धारावाहिक शांति में घुंघराले बालों व स्वतंत्र विचारों वाली लड़की के रूप में घर-घर पहचाने जाने वाला चेहरा बन गई थीं।
आपको बता दें कि इसस पहले कास्टिंग काउच मंदिरा बेदी ने कहा था कि अगर हम यह कहें कि कास्टिंग काउच में सिर्फ एक पक्ष की गलती है, तो उन्हें ऐसा नहीं लगता है। उनकी नजर में ये दोनों पक्ष से जुड़ा मामला है।
मंदिरा का कहना है कि कास्टिंग काउच में सिर्फ एक की गलती नहीं होती है। यह दोनों तरफ से सहमति के बाद ही मुमकिन होता है। उन्होंने कहा कि कई दफा लोगों का कहना होता है कि फिल्म में काम देने के नाम पर उनका सेक्सुअल हैरेशमेंट किया गया, लेकिन एक के चाहने से फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा नहीं होता है।’
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।