मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का हुआ निधन
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आज सुबह एक बहुत ही बुरी खबर सामने आयीं है। दरअसल मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का आज निधन हो गया है, ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है। मंदिरा बेदी और उनके फैंस के लिए ये खबर किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
बता दे राज कौशल ने बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। वे एक अभिनेता होने के साथ ही डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे। उन्होंने “प्यार में कभी-कभी”, “शादी का लड्डू”, और “एंथनी कौन है” जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।
राज कौशल के निधन पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शोक जताया है। सोशल मीडिया पर फैंस और इंडस्ट्री के लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहें हैं।
मंदिरा बेदी और राज कौशल की पहली मुलाकात 1966 में मुकुल आनंद के घर पर हुई थी। मंदिरा वहां ऑडिशन देने पहुंची थीं और राज, मुकुल आनंद के असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे। यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई, और फिर मंदिरा बेदी ने 14 फरवरी 1999 को राज कौशल से शादी कर ली थी।
मंदिरा और राज के दो बच्चे हैं। मंदिरा ने 19 जून 2011 को बेटे वीर को जन्म दिया था, और पिछले साल 2020 में मंदिरा और राज ने 4 साल की बच्ची को गोद लिया था, जिसका नाम तारा बेदी कौशल है।
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।