हॉलीवुड एक्ट्रेस मिला जोवोविच ऐसी ही एक्ट्रेस हैं, जो अपनी बेटी को फ़िल्मों में नहीं आने देना चाहती थीं, लेकिन बेटी एवर की लगन को देखते हुए जोवोविच को अपना फ़ैसला बदलना पड़ा। मिला जोवोविच हॉलीवुड साइंस फिक्शन सीरीज़ ‘रेज़ीडेंट ईविल’ के लिए जानी जाती हैं। इस सीरीज़ की छठी फ़िल्म Resident Evil- The Final Chapter रिलीज़ हो चुकी है। दिलचस्प बात ये है कि फ़िल्म में मिला ने पहली बार अपनी 9 साल की बेटी एवर (Ever) के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है।