मानुषी छिल्लर की ये तस्वीरें हो रहीं हैं सोशल मीडिया पर वायरल
मानुषी छिल्लर सुर्खियों में हैं, वजह है उनकी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बोल्ड तस्वीर, जो कि उन्होंने खुद ही अपने इंस्ट्रागाम अकाउंट पर शेयर की थी, जिसे यूजर्स ने काफी पसंद किया है, आपको बता दें कि मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इन दिनों चीन में हैं, उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उन्होंने हॉट ब्लैक मोनॉकनी पहना हुआ है और पोनीटेल की हुई है, मानुषी का ये ग्लैमरस लुक इस वक्त लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
यही नहीं मानुषी की दूसरी तस्वीर भी काफी हॉट है, जिसमें उन्होंने स्लिट कट स्कर्ट पहनी है, ये भी इत्तफाक से ब्लैक है जिसे कि डिजाइनर सुनैना खेरा ने डिजाइन किया है। लोगों ने मानुषी की तस्वीर पर खासे कमेंट किए हैं।
मानुषी के लुक के लोग काफी दीवाने हैं, उनके इंस्ट्रागाम पर एक से बढ़कर एक उनकी हॉट और सुंदर तस्वीर है, जिसे देखकर कोई भी हैरान हो सकता है। मालूम हो कि मानुषी छिल्लर ने साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था।
21 साल की मानुषी छिल्लर दिल्ली की रहने वाली हैं। फाइनल में मानुषी से पूछा गया था कि किस प्रोफेशन को सबसे ज्यादा सैलरी मिलनी चाहिए और क्यों, तब मानुषी ने सवाल का जवाब दिया था कि एक मां को सबसे ज्यादा इज्जत मिलनी चाहिए और जहां तक सैलरी की बात है, तो इसका मतलब रुपयों से नहीं बल्कि सम्मान और प्यार से है।
View this post on Instagram
“Coge tu sombrero y pontelo, vamos a la playa calienta el sol” PS: my hat 🎩 has gone for a swim
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।