जयंत पाटिल चिल्लाए शाहरूख पर, बोले होगे तुम सुपरस्टार, अलीबाग का मैं हूं!

जयंत पाटिल चिल्लाए शाहरूख पर, बोले होगे तुम सुपरस्टार, अलीबाग का मैं हूं! , शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महाराष्‍ट्र के अलीबाग से एमएलसी जयंत पाटिल शाहरुख खान पर चिल्ला रहे हैं।

उस दौरान जयंत का गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आ रहा था लेकिन शाहरुख उनकी बातों को नजर अंदाज करते हुए उनकी बाते सुन रहे थे। तो वहीँ दूसरी तरह उनके भारी संख्या में घड़े उनके फैन्स उनके नाम के नारे लगा रहे थे।

दरअसल शाहरुख अपना बर्थडे मनाकर अलीबाग से याच से मुंबई आ रहे थे। उसी दौरान जयंत को भी अपनी याच से मुंबई से अपने घर रायगढ़ जाना था। लेकिन शाहरुख के कारण उन्हें अपनी याच तक जा नहीं पा रहे थे। कुछ वक्त तक वेट करने के बाद एमएलसी जयंत का गुस्सा शाहरुख पर उतरा।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like