माहिना गार्सिया की तस्वीरों को देखने के बाद बेचैन हो जाएंगे आप

माहिना गार्सिया (Mahina Garcia) अपनी बोल्ड और बिकिनी तस्वीरों के साथ इंस्टाग्राम पर लोगों का ध्यान खींच रही हैं।  माहिना गार्सिया की सिजलिंग तस्वीरें देखकर सभी हैरान हैं। मॉडल माहिना गार्सिया बहुत खूबसूरत हैं और उन्होंने 15 साल से कम उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी।

इसके बाद माहिना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। माहिना को सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करना बहुत पसंद है। वैसे इंस्टाग्राम पर उनके 90k से अधिक फॉलोअर्स हैं।

यह युवा मॉडल एक फिटनेस प्रेमी है और हेल्‍दी डाइट की दीवानी है। माहिना गार्सिया (Mahina Garcia) जिम में खूब एक्सरसाइज भी करती है और बाकी लड़कियों को अपनी तरह बॉडी बनाने के लिए इंस्‍पायर भी करती हैं। माहिना गार्सिया का इंस्टाग्राम पेज देखकर पता चलता है कि उन्हें एडवेंचर एक्टिविटीज से कितना प्यार है। वैसे उन्हें सर्फिंग करना पसंद है।

माहिना गार्सिया (Mahina Garcia) ने दुनिया की कुछ टॉप एजेंसियों के साथ काम किया है। हवाई क्षेत्र की उनको बेहद पॉपुलर मॉडल माना जाता है। माहिना को डांस बेहद पसंद है और अपने लॉन्गबोर्ड पर ग्लाइडिंग करना भी। वह अक्सर क्रॉस-फिट जैसी एक्सरसाइज में हिस्सा लेती रहती हैं।

View this post on Instagram

🐚soak it up buttercup💛

A post shared by MAHINA GARCIA | HAWAI’I (@mahinagarcia) on

माहिना गार्सिया (Mahina Garcia) फिलहाल पेशेवर और फेमस सर्फर Nathan Florence को डेट कर रही हैं। दोनों अक्‍सर साथ में सर्फिंग करते हैं। उन्‍होंने एक साथ सर्फिंग करने के वीडियो भी पोस्ट किए हैं। जिम फ्रीक Mahina एक सख्त डाइट का पालन करती हैं और अपनी फिटनेस को लेकर खासी अलर्ट भी हैं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like