‘ओ सोना तेरे लिए’ मॉम का ये गाना सुनकर आपकी आंखें छलक उठेंगी
‘ओ सोना तेरे लिए’ मॉम का ये गाना सुनकर आपकी आंखें छलक उठेंगी , बॉलीवुड की हवाहवाई गर्ल श्रीदेवी जल्द ही अपनी फिल्म मॉम में नजर आने वाली हैं। इस बीच फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है। इस गाने टाइटल है- ‘ओ सोना तेरे लिए’। यह एक इमोशनल गाना है, जो कि कि लोगों को खूब पसंद आ रहा है। दिल को छू जाने वाले इस गाने को एआर रहमान ने अपने अपनी आवाज और सुरों से पिरोया है।
श्रीदेवी की बात करें तो यह फिल्म उनकी 300वीं फिल्म है और उनके इस इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने के अवसर पर रिलीज होने वाली है। सूत्रों की मानें, तो इस फिल्म में नवादुद्दीन विलने के रूप में नजर आने वाले हैं। नवाज एक दमदार विलेन का रोल निभा रहे हैं। वहीं अक्षय खन्ना एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे।
एआर रहमान ने इसे अपने ट्विटर पेज पर भी शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि मॉम के इस ट्रेक ओ सोना तेरे लिए को अभी पिछले हफ्ते ही बनाया गया और गाया गया। आशा करता हूं। आप सभी को पसंद आए।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।