नवाजुद्दीन सिद्दीकी को था अपनी पत्नी पर शक, करवाई जासूसी
मामला बढ़ने पर मीडिया पर गुस्साए नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी को था अपनी पत्नी पर शक, करवाई जासूसी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘ठाकरे’ के कारण चर्चा में हैं लेकिन अब वह एक मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें ठाणे पुलिस ने पेश होने के लिए भी कहा था लेकिन वह नहीं आए।
महाराष्ट्र के ठाणे की क्राइम ब्रांच ने 11 लोगों को गैरकानूनी तौर पर कॉल डेटा रेकॉर्ड्स उपलब्ध कराने के लिए पकड़ा था। इसी मामले में पूछताछ के लिए ठाणे पुलिस ने ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी बुलाया था लेकिन वह नहीं आए। जाहिर है कि मामला बड़ा है। आखिर नवाज़ अपनी पत्नी की जासूसी क्यों करवा रहे थे।
Thane's crime branch arrested 11 people in connection with illegally sourcing call data records. Thane's crime branch had also called actor Nawazuddin Siddiqui to appear before them for further investigation in this case but he failed to appear before the agency. #Maharashtra
— ANI (@ANI) March 9, 2018
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवाजुद्दीन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी की जासूसी के लिए प्राइवेट जासूस हायर किए थे और उनके कॉल रेकॉर्ड्स निकलवाए थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म ‘ठाकरे’ काफी चर्चा में है।
यह फिल्म मराठा शेर कहे जाने वाले बालासाहेब ठाकरे की बायॉपिक है। इस फिल्म का टीजर सामने आ चुका है और इसमें नवाजुद्दीन के लुक की काफी तारीफ भी हुई है। इस तारीफ के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी नई मुसीबत में पड़ गए हैं।
Last evening, I was helping my daughter to prepare her school project Hydroelectric Power Generator & went to her school this morning for Project Exhibition.
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) March 10, 2018
To my surprise the media had questions about some random allegations on me #Disgust pic.twitter.com/APPaEK373q
पत्नी पर जासूसी के आरोप के बाद ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मीडिया को आड़े हाथ लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो नवाजुद्दीन पर आरोप है कि उन्होंने प्राइवेट जासूसों की मदद से अपनी पत्नी के कॉल रेकॉर्ड्स निकलवाए थे। यह मामला सुर्खियों में आने के बाद नवाजुद्दीन ने ट्विटर पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने मीडिया पर नाराजगी जताई है।
नवाजुद्दीन ने पोस्ट में लिखा है कि पिछली शाम मैं अपनी बेटी को उसका स्कूल प्रॉजेक्ट हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर जेनरेटर बनाने में मदद कर रहा था और प्रॉजेक्ट एक्सिबिशन के लिए आज सुबह स्कूल गया। मुझे हैरानी है कि मीडिया के पास मुझसे पूछने के लिए ऐसे सवाल थे जो कुछ बेकार से आरोपों के बारे में थे।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।