नीलम कोठारी की लव लाइफ कभी मुकम्मल नहीं हुई, जन्मदिन विशेष
नीलम कोठारी का आज 49 साल की हो गईं। बॉलीवुड फिल्म जवानी से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली एक्ट्रेस नीलम अखिरी बार फिल्म कसम में नजर आईं। नीलम की लव लाइफ काफी विवादों में रही।
नीलम का जन्म हांगकांग में हुआ था लेकिन उनकी परवरिश बैंकॉक में हुई। नीलम के बॉलीवुड में आने की कहानी भी बहुत दिलचस्प है । दरअसल, नीलम एक बार मुंबई घूमने आई थीं । इसी दौरान उन्हें डायरेक्टर रमेश बहल ने देखा और एक फिल्म के लिए अप्रोच किया ।
नीलम ने 1984 में फिल्म ‘जवानी’ से डेब्यू किया । इस फिल्म में उनके साथ करण शाह थे । ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी लेकिन नीलम की खूबसूरती और अदाकारी की बहुत तारीफ हुई थी । इसके बाद उन्हें कुछ अच्छे ऑफर मिले। नीलम ने आमिर खान और सलमान खान के साथ भी काम किया ।
उन्होंने गोविंदा के साथ 10 फिल्में कीं, जिनमें 6 हिट रहीं । उनकी आखिरी फिल्म ‘कसम’ थी जो साल 2001 में रिलीज हुई थी । नीलम की निजी जिंदगी की बात करें तो उनका गोविंदा के साथ लंबा अफेयर रहा । उस समय गोविंदा भी नए थे । जब वो नीलम से मिले तो उनसे प्यार कर बैठे ।
उस दौरान गोविंदा, सुनीता को भी डेट कर रहे थे । नीलम कोठारी की वजह से सुनीता और गोविंदा की बहुत लड़ाई होती थी । यहां तक कि नीलम के लिए गोविंदा ने सुनीता के साथ अपनी सगाई भी तोड़ दी थी । वो नीलम से शादी करना चाहते थे । लेकिन गोविंदा की मां चाहती थीं कि अगर उन्होंने सुनीता को जुबान दी है तो उन्हीं से शादी करें ।
सूत्रों के मुताबिक गोविंदा ने भी इस बात को कबूला कि उन्होंने एक मंदिर में नीलम कोठारी के साथ चोरी छिपे शादी रचाई थी। लेकिन फिर भी दोनों का रिश्ता टूट गया। उसके बाद गोविंदा ही नहीं बल्कि बॉबी देओल के साथ भी नीलम का नाम जुड़ा था। लेकिन धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि किसी हीरोइन से बॉबी की शादी हो।
नीलम कोठारी ने यूके बेस्ड एक बिजनेसमैन के बेटे 23 जनवरी से शादी रचाई। नीलम की ये शादी असफल साबित हुई। फिर उन्होंने 23 जनवरी 2011 में मशहूर टीवी एक्टर समीर सोनी संग शादी रचाई। नीलम और समीर ने शादी के दो साल बाद एक बच्ची को गोद लेने का फैसला किया। अब उनकी एक बेटी है जिसका नाम अहाना है।
फिर नीलम कोठारी की जिंदगी में समीर आए। समीर और नीलम अपनी जिंदगी में खुशहाल हैं लेकिन कुछ समय पहले इस कपल को लेकर एक विवाद को लेकर अनबन की खबरें आईं थीं।
सलमान खान की बहन का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं नीलम
बॉलीवुड अभिनेत्री नीलम कोठारी का कहना है कि फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में सलमान खान की बहन का किरदार निभाने के लिये हां कहने में उन्होंने 15 दिन का समय लिया।
सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ को प्रदर्शित हुये 20 साल हो गये हैं। इस फिल्म में सलमान की बहन के किरदार के लिए नीलम को चुना गया था। हालांकि जब नीलम को ये रोल ऑफर किया गया तो वह चौंक गई थीं।
नीलम कोठारी ने बताया, इस फिल्म के लिए निर्देशक सूरज आर बड़जात्या ने खुद उन्हें कॉल किया था। इस फिल्म में उन्हें सलमान खान की बहन का रोल ऑफर किया गया था। इसके लिए अपना माइंड सेट करने के लिए उन्होंने 10 से 15 दिनों का वक्त लिया। नीलम ने बताया कि उन्हें इस फिल्म में बहन का किरदार प्ले करने का कोई पछतावा नहीं है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।