नेहा शर्मा को राहुल गांधी ने दिया था ऐसा ऑफर कि नेहा शर्मा ने…

नेहा शर्मा 32 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 21 नवंबर, 1987 को बिहार में हुआ था। नेहा बॉलीवुड के साथ ही साउथ की फिल्मों में भी काम किया, लेकिन दोनों ही इंडस्ट्री में वे सफलता हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाईं।  ,

नेहा की एक बहन है आयशा, जो किंगफिशर कैलेंडर गर्ल रह चुकी हैं। आयाशा भी नेहा की ही तरह बॉलीवुड में करियर बनना चाहती है। जानकारी के मुताबिक, आयशा तेलुगु फिल्म ‘शिवम’ के साथ एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने वाली थी।

क्या आप नेहा शर्मा का पॉलिटिकल कनेक्शन जानते हैं? नेहा शर्मा बिहार, भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा की बेटी है। अजीत राजनीति में आने से पहले बिजनेसमैन थे।

नेहा शर्मा ने शुरूआती पढ़ाई माउंट कार्मल स्कूल से की और फिर नई दिल्ली के नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ इंटीरियर एंड फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया। उन्होंने फैशन डिजाइनर के तौर पर काम किया।

नेहा बचपन में अस्थमा की मरीज थी। इस वजह से वह काफी कमजोर भी थी। हालांकि, अब वे ठीक हैं और किसी परेशानी से नही गुजर रही।नेहा शर्मा ने साउथ की फिल्म ‘चिरुथा’ से 2007 में  एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, लेकिन फिल्म को अधिक सफलता नहीं मिल सकी।

इसके अलावा उन्होंने ‘तेरी मेरी कहानी’ (2012), ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ (2012), ‘जयंतीभाई की लव स्टोरी’ (2013), ‘यमला पगला दीवाना 2’ (2013), ‘यंगिस्तान’ (2014), ‘कीर्ति’ (2016), ‘तुम बिन 2’ (2016) फिल्मों में काम किया है। इनमें से कोई भी फिल्म सफल नहीं हो पाई।

नेहा के पिता अजीत शर्मा जब बिहार विधानसभा उपचुनाव में खड़े हुए तो उनका प्रचार करने के लिए नेहा भागलपुर गई थीं। उन्होंने पूरे विधानसभा क्षेत्र में खुली जीप में बहन आयशा के साथ प्रचार किया था। दोनों बहनों को देखने लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी थी।

वो कांग्रेस पार्टी की खास मानी भी जाती है। खबर सामने आई थी कि लोगों के बीच फैन फॉलोइंग को देखते हुए राहुल गांधी ने उन्हें भी पिता की तरह राजनीति में आने का ऑफर दिया था। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like