निया शर्मा और अर्जुन बिजलानी का सॉन्ग “तुम बेवफा हो” हुआ रिलीज
निया शर्मा और अर्जुन बिजलानी का म्यूजिक वीडियो “तुम बेवफा हो” आज रिलीज हो गया है। सॉन्ग के रिलीज होने की जानकारी निया शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर दी है। “तुम बेवफा हो” गाने की अनाउंसमेंट जब से की गई है, तभी से यह खूब सुर्खियों में है, और अब जब गाना रिलीज हो गया है तो इसे बहुत ही बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है।
गाने की एक छोटी सी झलक निया शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “आउट नाऊ। डीआरजे रिकॉर्ड्स और राज जैसवाल प्रजेंट #तुमबेवफाहो।” इसी कैप्शन के साथ अर्जुन ने भी म्यूजिक वीडियो के रिलीज होने की जानकारी दी है।
आपको बता दे कि इस म्यूजिक वीडियो से पहले निया शर्मा और अर्जुन बिजलानी कलर्स चैनल के शो इश्क में मरजावां में संग काम कर चुके हैं। और ऐसे में इस जोड़ी को पसंद करने वाले फैंस के लिए यह म्यूजिक वीडियो किसी बेहतरीन सरप्राइज से कम नहीं है।
“तुम बेवफा हो” गाने को अर्जुन बिजलानी और निया शर्मा पर बहुत ही खूबसूरती से फिल्माया गया है। गाने में अर्जुन और निया की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रहीं हैं और साथ ही गाने पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स आ रहें हैं।
खासतौर पर ऑडियंस कमेंट्स कर निया और अर्जुन की दमदार एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। इस गाने को स्टेबिन बेन और पायल देव ने अपनी आवाज दी है। लिरिक्स कुणाल वर्मा ने लिखें हैं, जबकि म्यूजिक भी पायल देव ने ही कंपोज किया है। इस सॉन्ग को डीआरजे रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
चेक आउट द सॉन्ग
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।