निया शर्मा के लंहगे में लग गई आग दीवाली वाली रात

निया शर्मा बाल बाल हादसे का शिकार होने से बचीं। बताया जा रहा है कि दिवाली उत्सव के दौरान निया शर्मा की ड्रेस में अचानक आग लग गई थी। हालांकि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई और वो बच गईं। निया शर्मा ने खुद इस बारे में जानकारी दी है। लहंगे के अंदर लगे कैन सीट की जली हुई तस्वीर एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है।

बता दे की निया को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा कि वह इस बड़े हादसे से बच गईं। निया ने जले हुए लहंगे की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- ‘दिये की ताकत। सेकेंड में लगी आग। मेरे आउटफिट में लगी लेयर्स की वजह से मैं बच गई या शायद कोई शक्ति थी जिसने मुझे बचाया।’

बता दें कि पार्टी में निया सिल्वर कलर के खूबसूरत लहंगे में पहुंची थीं। उनका लहंगा मिरर वर्क से डिजाइन किया गया था। दिवाली पार्टी में निया का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला था। इस पार्टी का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह गुरु रंधावा के साथ ‘सूट’ गाने पर डांस करती दिख रही थीं।

निया की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो जल्द ही वो शो नागिन 4 में नजर आने वाली हैं। फैन्स निया को नागिन के अवतार में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। ऐसी खबर थी कि दिवाली के बाद निया शो की शूटिंग शुरू करेंगी।

निया शर्मा ने महज 20 साल की उम्र में टीवी सीरियल काली से एक्टिंग वर्ल्ड में कदम रख लिया था। बाद में निया ने बहनें, एक हजारों में मेरी बहना है, उड़ान सपनों की, शक्ति- अस्तित्व के अहसास की और जमाई राजा जैसे सीरियल में काम किया। 

निया के अलावा क्रिस्टल डिसूजा भी नागिन बनेंगी। इस सीरियल के जरिए दोनों एख बार फिर स्क्रीन शेयर करती दिखेंगीं। इससे पहले दोनों ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ सीरियल में काम कर चुकी हैं।

हाल ही में निया शर्मा का शो जमाई राजा 2।0 डिजिटल प्लेटफौर्म पर स्ट्रीम हुआ जिसे फैन्स से काफी अच्छा रिस्पौन्स मिला है। इसमें निया के साथ रवि दुबे लीड रोल में हैं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like