निकिता दत्त से जब फैन ने कहा तुम मर क्यों नहीं जाती
निकिता दत्त फिल्म बिग बुल में अभिषेक बच्चन के अपोजिट नजर आने वाली हैं। मूवी को लेकर वो बहुत एक्साइटेड हैं। निकिता की पूरी जर्नी स्ट्रगल से भरी हुई और काफी इंस्पायरिंग रही है।
अब एक्ट्रेस ने मिस इंडिया के लिए रैंप वॉक करने से लेकर बिग स्क्रीन पर आने तक की अपनी जर्नी के बारे में बताया है। गौरतलब है कि निकिता शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह में नजर आई थीं। फिल्म में वो कबीर सिंह की गर्लफ्रेंड बनी थीं।
बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में निकिता दत्त ने टीवी शो एक दूजे के वास्ते के दिनों को याद करते हुए कहा- ये बहुत डिप्रेसिंग था। मेरी एक पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट लिखा- ‘इससे तो अच्छा ये होता कि तुम मर ही जाती।’ एक दूजे के वास्ते ने मुझे बहुत फेम दिया। मुझे ऊंचाईयों पर लेकर गया। मैंने भी 61 दिनों तक बिना किसी प्रॉपर डे ऑफ के काम किया है। शिफ्ट्स बहुत क्रेजी थे।
बता दें कि निकिता दत्त शो एक दूजे के वास्ते में नजर आईं थी। शो में उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया था। लेकिन शो अचानक से ही बंद हो गया और इसका ब्लेम निकिता के सर पर आ गया था। दरअसल, निकिता दत्त को शूटिंग के दौरान डेंगू हो गया था।
और इसी वजह से वो शूटिंग नहीं कर पा रही थीं। हालांकि, हर जगह ये अफवाह फैल गई थी कि निकिता ये सब इसलिए कर रही हैं क्योंकि बिग बॉस से प्रपोजल मिला है। एक दूजे के वास्ते अचानक से ही बंद हो गया और ब्लेम निकिता पर आ गया। इसी वजह से निकिता के फैन भी उनसे नाराज थे।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।