निमिषा वखारिया ने बताया तेनाली रामा को बेस्ट शो
निमिषा वखारिया ने कहा है कि एक एक्टर के तौर पर ‘तेनाली रामा’ सबसे बेहतरीन शो है।”सोनी सब के ‘तेनाली रामा’ में अपनी वापसी को लेकर निमिषा वखारिया ने और भी बातें शेयर कीं।
गॉसिपगंज – ‘तेनाली रामा’ शो में वापसी करते हुए कैसा महसूस हो रहा है?
निमिषा वखारिया – मैं यह बात दिल से कह सकती हूं कि मुझे घर लौटने जैसा महसूस हो रहा है। कलाकारों में कुछ बदलाव हुए हैं, लेकिन थोड़ी राहत भी है कि मेरा और मेरे ऑन-स्क्रीन बेटे रामा का कमरा एक ही है। अब तो रामा के साथ मेरे सीन पहले से भी ज्यादा वास्तविक नज़र आ रहे हैं। वहीं, जब भास्कर के किरदार के साथ शूटिंग करनी होती है तो थोड़ा ध्यान रखना पड़ता है और अभी भी मैं इसके साथ तालमेल बिठाने की कोशिश कर रही हूं।
इसके अलावा, इस शो में लौटकर काफी अच्छा महसूस हो रहा है, जिसे इतना पसंद किया गया है। साथ ही यह सोचकर बड़ा अच्छा लगता है कि मैं उन सदस्यों में से एक हूं जोकि इस शो की शुरुआत से है।
गॉसिपगंज – यह शो लगभग ढाई साल से चल रहा है। कैसा महसूस हो रहा है?
निमिषा वखारिया – आज के समय में किसी भी शो का इतने लंबे समय तक चलना बहुत बड़ी बात है। जब हमने यह शो शुरू किया था, तो हममें से किसी ने भी नहीं सोचा था कि यह शो इतना अच्छा करेगा। हम उस सफर का हिस्सा रहे हैं और इससे हमें गर्व का अनुभव होता है। बीते दिनों की ओर देखने पर बहुत ही अच्छा महसूस होता है। खासकर अम्मा, शारदा, रामा और गुंडपा जैसे किरदारों के बीच हमने जिस तरह की केमेस्ट्री बनायी उसके बारे में सोचकर बहुत अच्छा लगता है।
हम एक परिवार की तरह थे और हमने उन किरदारों को बनाया, जैसे आज वो हैं। इन सारी चीजों ने वाकई दर्शकों का मनोरंजन किया है। यह शो एक खास दौर पर आधारित है और आज दुनिया में जो कुछ हो रहा है उससे इसे जोड़ा नहीं जा सकता। इसलिये, ‘तेनाली रामा’ जैसे शो का इतने लंबे समय तक चलना बहुत बड़ी बात है और हम दर्शकों के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने इन किरदारों और इस शो को इतना प्यार दिया।
गॉसिपगंज – इस शो के नये कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव कैसा है?
निमिषा वखारिया – जब पहले दिन मैं आयी और शारदा के साथ शूटिंग की, हमारे बीच तुरंत ही एक रिश्ता सा बन गया और एक-दूसरे के साथ काफी सहज हो गये। इसके अलावा, मुझे इस बात की खुशी है कि रामा वही है, क्योंकि हम दोनों के बीच एक अलग तरह का तालमेल और केमेस्ट्री है।
आमतौर पर बाकी एक्टर्स के साथ मेरा शॉट नहीं होता है लेकिन वे सभी काफी विनम्र और मिलनसार हैं। जिस दिन मैं सेट पर आयी, सभी लोग मेरे कमरे में आया और मुझे सहज महसूस कराया। डायरेक्टर भी नये हैं लेकिन उन्होंने इस किरदार को लेकर मुझ पर भरोसा जताया, क्योंकि मैं पहले इस किरदार को निभा चुकी हूं।
गॉसिपगंज – आपका किरदार बोल नहीं सकता है और आपको अपनी आवाज के लिये किसी और पर निर्भर रहना पड़ता है। कैसा महसूस होता है?
निमिषा वखारिया – सच कहूं तो एक एक्टर के तौर पर ‘तेनाली रामा’ सबसे अच्छा शो है जो मैं कर सकती थी, क्योंकि इसमें मैं बोलती नहीं हूं और मुझे परफॉर्म करना होता है। मुझे अपनी बातें अपने हाव-भाव के जरिये बतानी पड़ती है। इसके लिये, शारदा के साथ सही तरीके से तालमेल बिठाना बहुत ही जरूरी है और यह चुनौती थी, लेकिन हमारे दर्शकों ने इसे भी बहुत अच्छी तरह स्वीकार किया है।
मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि ‘नये अध्याय’ में पहले दिन से ही आसिया के साथ मेरा काफी अच्छा रिश्ता बन गया है। इससे मुझे बेहतर परफॉर्म करने में मदद मिली। साथ ही अम्मा की भूमिका के लिये मुझे ज्वैलरी पहनने या बहुत मेक-अप करने की जरूरत नहीं है। इसमें सिर्फ एक ड्रेस है और मैं शूटिंग के लिये तैयार हो जाती हूं। साथ ही मुझे हर शॉट के बाद माइक लगाने की भी चिंता नहीं रहती। इसलिये, एक एक्टर के तौर पर मैं बहुत खुश हूं।
गॉसिपगंज – कृष्णा भारद्वाज के साथ एक बार फिर काम करने पर कैसा महसूस हो रहा है ?
निमिषा वखारिया – हमारी केमेस्ट्री काफी अच्छी है। हम दोनों ही थियेटर से हैं और इस वजह से भी हम दोनों के बीच इतना गहरा रिश्ता है। हमारे किसी भी सीन के दौरान, हमें स्क्रिप्ट पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होती है- ज्यादातर हम उसमें बदलाव कर लेते हैं। तत्काल किया गया बदलाव तभी आसानी से हो पाता है जब आपके को-स्टार के साथ आपकी केमेस्ट्री बहुत अच्छी हो और यह परदे पर भी साफ नज़र आता है।
आज भी जब मैं ऑन-स्क्रीन मां के रूप में रामा के साथ सीन की शूटिंग करती हूं, तो मैं जानती हूं कि उस सीन में मैं उसे मार सकती हूं। या फिर जब मैं रामा को कुछ खिलाती हूं और उसके चेहरे को पोंछती हूं और मुझे यह पूछने की जरूरत नहीं पड़ती कि क्या इस सीन में मैं यह चीज करूं या नहीं। ये छोटी-छोटी बारीकियां उस सीन को वास्तविक बना देती हैं।
गॉसिपगंज – व्यक्तिगत तौर पर, सोनी सब के साथ यह आपका ‘नया अध्याय’ है, इस बारे में आपकी क्या राय है?
निमिषा वखारिया – सोनी सब काफी बड़ा नाम हो गया है। यह लगातार सबसे बेहतरीन चैनलों में से एक बना हुआ है और मैं इस परिवार का हिस्सा बनकर बहुत ही खुश हूं। यह चैनल सिर्फ सबके पसंदीदा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिये नहीं जाना जाता, बल्कि दर्शक इस चैनल पर कई अन्य शोज़ को भी पसंद करते हैं। उन पसंदीदा शोज़ में ‘तेनाली रामा’, ‘अलादीन- नाम तो सुना होगा’, ‘बालवीर रिटर्न्स’ हैं।
इन सभी शोज़ ने इस चैनल को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया है। हर शो की अपनी अलग-अलग खासियत है। हम अपने दर्शकों के लिए तरह-तरह के कंटेंट वाले शोज लेकर आये हैं और वे इन्हें पसंद भी कर रहे हैं। सोनी सब की पूरी टीम ने अपनी पेशकशों में विविधता लाने के लिए वाकई कड़ी मेहनत की है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।