बेटी ने अक्षय कुमार कोे ऐसी पटखनी दी कि दिन में तारे दिख गए
बेटी ने अक्षय कुमार कोे ऐसी पटखनी दी कि दिन में तारे दिख गए , हाल ही खिलाडी कुमार ने अपनी बेटी नितारा के साथ सोशल मीडिया पर एक विडियो को पोस्ट किया है। इस वीडियो में वो अपनी बेटी नितारा को झूला झुला रहे हैं। यह वीडियो तो वैसे काफी मजेदार है। फिल्मों में अपने एक घुसे से गुंडों को धूल चटाने वाले अक्षय कुमार को उनकी बेटी ने सही मायनों में दिन में तारे याद करवा दिए। उनकी बेटी की एक लात से वो पटखनी खा गए।
Daddy's day out gone wrong 😬🙈😂 #ParentLife pic.twitter.com/qygsDRsF2U
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 25, 2017
अक्षय कुमार बॉलीवुड के बिजी एक्टर्स की फेहरिस्त में आते हैं लेकिन वो अपनी फॅमिली और बच्चों की काफी तवज्जो देते है। साल में चार फ़िल्में करने के बावजूद अक्षय कुमार अपने टाइम को काफी अच्छी तरह से मैनेज करते है। कुछ दिनों पहले ही वो अपना और अपनी मदर इन लॉ का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए विदेश गए हुए हैं।
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों का ताँता लग गया। दरअसल वो बेटी नितारा को सामने से झूला झुला रहे तो नितारा का पैर उन्हे लगे और वो पीछे की ओर गिरने लगे। इस वीडियो को अक्षय कुमार ने स्लो मोशन इफ़ेक्ट डालकर काफी ड्रामाटिक बना दिया है।
साथ ही कुछ दिनों पहले वो अपनी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा का प्रमोशन वो लन्दन से कर रहे थे। बता दें की अक्षय की यह फिल्म मोदी सरकार की स्वच्छ भारत आभियान से काफी मेल खाता हैं। फिल्म अब रिलीज़ के लिए काफी नजदीक है। इस फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेड्नेकर नज़र आने वाली है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।