40-45 साल के हीरो लड़की पीछे भागते हुए अश्लील दिखते हैं, संतोषी का बयान

40-45 साल के हीरो लड़की पीछे भागते हुए अश्लील दिखते हैं, संतोषी का बयान , बॉलीवुड में जब भी कॉमेडी फिल्मों की बात होती है तो टॉप 5 लिस्ट में फ़िल्म अंदाज़ अपना अपना ज़रूर आती है। सलमान खान और आमिर खान स्टारर यह फ़िल्म हिट न हो कर भी सबके दिलों में घर कर गयी थी। बहरहाल काफी समय से फ़िल्म के सीक्वल की चर्चा हो रही है। आखिरकार फ़िल्म के निर्देशक ने इसे लेकर दिलचस्प बयान दिया है। राजकुमार संतोषी ने साफ साफ कहा है कि फ़िल्म की सीक्वल तो बनेगी लेकिन उसमें पुरानी कास्ट में से कोई नहीं होगा।

सलमान, आमिर को रखने की बात पर उन्होंने कहा, कॉमेडी के लिए मासूमियत दिखनी चाहिए। 20-22 साल के हीरो लड़की के पीछे भागते ठीक लगते हैं। लेकिन 40-45 साल के हीरो ऐसा करते हुए वल्गर दिखते हैं।  यदि मुझे यंग सितारों की जरूरत होगी.. तो वरूण, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह.. जैसे कई एक्टर्स हैं। जो इस फिल्म में सूट करेंगे। इन सबमें कॉमेडी फिल्म करने की काबिलियत है। मैं नए जेनेरेशन से किसी अच्छे स्टार को फाइनल करूंगा।

निर्देशक ने कहा, मैं बेहतर सीक्वल बनाना चाहता हूं। दूसरे निर्देशक अपनी पुरानी हिट फिल्म के नाम को ही भुनाते हैं.. भले ही कहानी कैसी भी हो.. यह गलत है। मैं लोगों के साथ धोखा नहीं करूंगा। जिस दिन मैं स्क्रिप्ट से संतुष्ट हो जाउंगा.. मैं इस सीक्वल पर काम शुरु कर दूंगा।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like