इंग्लिश में भारत के लोग अपना क्लास बढ़ाने के लिए बात करते हैं! नोरा फतेही

इंग्लिश में भारत के लोग अपना क्लास बढ़ाने के लिए बात करते हैं! नोरा फतेही , फिल्म बाहुबली में एक खूबसूरत डांस नबंर और बिग बॉस सीजन 9 में नजर आने के बाद सुर्खियों में आईं इंडो-कनेडिअन मॉडल, डांसर और ऐक्ट्रेस नोरा फतेही ने कहा कि अब वह काफी हिंदी सीख गई हैं लेकिन भारत जैसे हिंदी भाषी देश में रहकर भी हिंदी सीखना मुश्किल हो जाता है  क्योंकि जब वह इंडस्ट्री के लोगों से हिंदी में बात करती है तो लोग उन्हें इंग्लिश में जवाब देते हैं।

नोरा आगे कहती हैं, ‘मेरे हिसाब से भारत में लोग इंग्लिश में बात इसलिए करते हैं क्योंकि वह सोचते हैं अंग्रेजी में बात करेंगे तो उनका क्लास बढ़ जाएगा, वह अंग्रेजी में बात करके क्लासी हो जाना चाहते हैं।

भारत में अंग्रेजी बोलचाल से तय होता है कि आपका क्लास क्या है, इंग्लिश बोलने वाले की क्लास अपने आप हाई हो जाती है। लोग मुझसे यह उम्मीद करते हैं कि मैं हिंदी में बात करूं, अगर मैं अंग्रेजी बोलती हूं तो उन्हें गलत लगता है। यह भारतीय समाज का गलत रवैया है, मेरे हिसाब से यह हिपक्रिट और डबल स्टैंडर्ड वाली भावना है। मैं जानती हूं कि बॉलिवुड बहुत बड़ी हिंदी इंडस्ट्री है, अगर यहां काम करना है तो हिंदी सीखना ही पड़ेगा वरना हॉलिवुड जाकर काम करना पड़ेगा।’

इन दिनों अभिनेता संजय सूरी के साथ फिल्म ‘माय बर्थडे सॉन्ग’ में लीड रोल में नजर आ रही नोरा कहती हैं, ‘अब मुझे बॉलिवुड में काम करते हुए लगभग चार साल हो गए हैं। थोड़ी बहुत हिंदी मैंने सीख ली है, मेरे लिए हिंदी सीखना आसान नहीं था लेकिन मैं यह अच्छी तरह समझती हूं कि अगर मुझे बॉलिवुड में काम करना है तो अच्छी तरह हिंदी सीखना होगा।

हम जिस देश में रहते हैं और काम करते हैं हमें उस देश की सभ्यता और भाषा का सम्मान करना चाहिए। इस देश में जब आप हिंदी में बात करते हैं तो लोग इंग्लिश में जवाब देते हैं इसलिए हिंदी सीखने में और भी परेशानी होती है। जब कभी मैं किसी टैक्सी वाले, सब्जी वाले या किसी दुकान वाले से हिंदी में बात करती हूं तो वह अपनी अंग्रेजी शो-ऑफ करने के लिए मुझे अंग्रेजी में जवाब देते हैं, यही नहीं हमारी फिल्म इंडस्ट्री में भी लोग हिंदी में पूछे गए सवालों का जवाब इंग्लिश में ही देते हैं।’

अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए नोरा कहती हैं, ‘यह एक साइकॉलजिकल थ्रिलर फिल्म है, इस फिल्म को देखते हुए आप एक बार भी अपने मोबाइल में देखने की कोशिश नहीं करेंगे, फिल्म पूरे समय आपको बांध कर रखती है। इस फिल्म में पहली बार मुझे अपने अभिनय को दिखाने का मौका मिला। अब तक दर्शकों ने मुझे डांस करते हुए खूब देखा है लेकिन ऐक्टिंग करते हुए पहली बार देखेंगे।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like