नुसरत भरुचा देखना चाहती हैं रणबीर कपूर को सिर्फ तौलिए में
नुसरत भरुचा ने रणबीर कपूर को लेकर ऐसी बात कह दी है कि आलिया भट्ट भी भड़क गईं। दरअसल एक्ट्रेस नुसरत भरुचा से एक सवाल पूछा गया, जिसका जवाब वायरल हो गया। आइफा अवार्ड्स के इस प्रोमो को देखकर सब चौंक गए।
वायरल हुई प्रोमो में आप देख सकते हैं कि सारे सितारे एक साथ बैठकर मस्ती कर रहे होते हैं, तभी आयुष्मान खुराना ने नुसरत भरुचा से ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसके बाद भीड़ जमकर चिल्लाने लगी और फिर उन्हें आलिया भट्ट से माफी मांगनी पड़ी।
दरअसल, उन्होंने आलिया भट्ट से अपने इस बयान के लिए माफी भी मांग ली है, लेकिन चुलबुली गर्ल इतनी आसानी से कहाँ हार मानने वाली हैं। हालांकि, उन्होंने उस दौरान मजाकिया अंदाज में रिएक्ट किया, पर अंदर ही अंदर उनका दिल जल उठा होगा।
आयुष्मान खुराना ने जब नुसरत भरुचा से पूछा कि बिग बॉस हाउस में वे किस अभिनेता को तौलिए में देखना पसंद करेंगी, तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बोल दूं क्या…ये कहते हुए उन्होंने कहा कि रणबीर कपूर को।
ये सुनते ही भीड़ चिल्ला उठी औए सभी ने तालिया और सीटियां बजाई, लेकिन इसी बीच नुसरत भरुचा को आयुष्मान खुराना आलिया की याद दिला बैठे और फिर मामला बढ़ गया। बता दें कि इन दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, जिसकी वजह से चर्चा में हैं।
इस पूरे मामले पर आलिया भट्ट ने रिएक्शन देते हुए पहले एक स्माइल की और फिर नुसरत भरुचा की तरफ उंगली भी दिखाया। ये देखते हुए उन्होंने आलिया भट्ट से माफी मांगी और फिर माहौल फिर से खुशनुमा हो गया। मतलब साफ है कि इस तरह का हंसी मजाक चलता रहता है।
इन दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के डेटिंग की खबर ही मार्केट में चल रही है। इसी बीच उनकी शादी की खबरे भी तेज़ी उड़ रही है। बताया जा रहा है कि दोनों इसी साल के आखिरी में या फिर अगले साल की शुरआत में शादी कर सकते हैं।
ऐसे में इनकी शादी का इंतजार इनके फैंस को बेसब्री से हैं, लेकिन देखने वाली बात यह होगी दोनों कब शादी करेंगे, फिलहाल तो एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए नज़र आ रहे हैं। बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते के लिए उनकी फैमिली भी राजी है।
वैसे जहां तक बात नुसरत भरुचा के जवाब का है तो बॉलीवुड सितारे जब एक साथ कहीं एकत्रित होते हैं, तो बवाल मचना तय होता है। आइफा अवार्ड्स का प्रोमो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें कई सितारे बैठे हुए नज़र आ रहे हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।