ओटीटी पर रिलीज़ हुई फिल्में सिनेमाघर में नहीं होगी रिलीज़
आज से सिनेमाघर खुलने वालें है, और दर्शक एकबार फिर बड़े पर्दे पर फिल्में देखने के लिए काफी एक्साइटेड है। वही 7 महीने बाद सिनेमाघर खुलने से एक्टर्स और थिएटर मालिक भी काफी खुश है और राहत की सांस ले रहे हैं क्योंकि इन सात महीनों में उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है।
सिनेमाघर खुलते ही पहले हफ्ते में कौन सी फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है, इसकी जानकारी बुद्धवार को फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर दी थी। हम कह सकते हैं कि इस हफ्ते कोई भी नई फिल्में थिएटरों में रिलीज़ नहीं की जाएगी।
सभी रिलीज़ हो चुकी फिल्मों को थिएटरों में फिरसे दिखाया जाएगा। वही कुछ लोग आशंका जता रहे थे कि ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई फिल्में भी शायद सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएं, हालांकि ये बात सामने आ रहीं हैं कि जो फिल्में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो चुकी है, वो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं की जाएगी।
ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई फिल्मों के सिनेमाघरों में रिलीज़ ना करने की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर दी। इस लिस्ट में “गुलाबो सिताबो”, “दिल बेचारा”, “सड़क 2”, “शकुंतला देवी”, “खुदा हाफिज” और “गुंजन सक्सेना” जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।
तरण आदर्श ने कहा कि PVR, INOX, Carnival और Cinepolis ने डिसाइड किया है कि ये फिल्में थिएटरों में नहीं दिखाई जाएगी। आपको बता दे कि ओटीटी प्लेटफार्म पर लॉकडाउन के बाद सबसे पहले फिल्म “गुलाबो सिताबो” ही रिलीज़ हुई थी, जिसमें आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन लीड रोल में थें।
इसके बाद “दिल बेचारा”, “सड़क 2”, “शकुंतला देवी”, “खुदा हाफिज” और “गुंजन सक्सेना” के मेकर्स ने इन फिल्मों को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ करने का फैसला किया था।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।