‘फुल्लू’ की कॉपी तो नहीं है अक्षय कुमार की पैडमैन, जानिए सच
‘फुल्लू’ की कॉपी तो नहीं है अक्षय कुमार की पैडमैन, जानिए सच , अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘पैडमैन’ सेनिटरी हाईजीन के मुद्दे पर आधारित है और अब इसी मुद्दे पर एक और फ़िल्म ‘फुल्लू’ आ रही है, जिसमें ‘फ़िल्मिस्तान’ एक्टर शारिब हाशमी लीड रोल निभा रहे हैं। ‘फुल्लू’ का फ़र्स्ट लुक पोस्टर कुछ दिन पहले रिलीज़ हुआ था, जिस पर कई सारे सेनिटरी पैड दिख रहे हैं और उन पर लिखा है- शुक्रिया फुल्लू।
अब जो पोस्टर आया है, उस पर शारिब हाशमी को एक सेनिटरी पैड पर लेटे हुए दिखाया गया है। पोस्टर पर टैगलाइन लिखी है- जो औरत का दर्द नहीं समझता, भगवान उसे मर्द नहीं समझता। पोस्टर से ज़ाहिर है, शारिब फुल्लू नाम के किरदार में हैं। फ़िल्म 16 जून को रिलीज़ हो रही है।
दोनों पोस्टरों से पता चलता है कि ‘फुल्लू’ की कहानी और अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘पैडमैन’ में कुछ समानताएं हो सकती हैं। ‘पैडमैन’ को आर बाल्की डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि इसकी प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना हैं। ये फ़िल्म तमिलनाडु के उद्यमी अरूणाचलम मुरूगंतम की बायोपिक है, जिन्होंने ग्रामीण इलाक़ों में जागरूकता के लिए कम क़ीमत के सेनिटरी पैड्स बनाए थे। ‘पैडमैन’ में राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी मुख्य किरदारों में दिखाई देंगी।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।