भारतीय वायुसेना की स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने बैन की भारतीय फिल्में
भारतीय वायुसेना की सर्जिकल स्ट्राइक से घबरा कर पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों पर बैन लगा दिया है। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में भारत के 40 सैनिक शहीद हो गए थे।
इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को अब मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय वायुसेना के मिराज विमानों ने बालाकोट के आतंकी कैंप पर बम गिराए हैं। इस हमले के बाद 300 से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकियों को वायुसेना ने मार गिराया है।
भारतीय वायुसेना के हमले के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने मंगलवार को घोषणा की है कि भारत की कोई भी फिल्म अब से पकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। इसकी घोषणा पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने की है।
दरअसल पाकिस्तान की बौखलाहट की वजह यह है कि भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वां स्थित बालाकोट में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आंतकी ठिकानों पर निशाना साधते हुए उनको नष्ट कर दिया।
भारत के इस हमले के बाद पाकिस्तना के जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भाई समेत 350 से ज्यादा आतंकी और कमांडो मारे गए। इससे पाकिस्तान इतना बौखला की उन्होंने भारतीय फिल्में अपने देश में रिलीज नहीं होने देने का फरमान सुनाया। मिली जानकरी के अनुसार, इस हमले में पाकिस्तान के कई बड़े आका मारे गए है। भारत ने पुलवामा हमले के 12 दिन के अंदर पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दिया है।
आपको बता दें, जब भारत में पुलवामा हमले हुआ था तब भारतीय फिल्ममेकर्स ने इसका विरोध करते हुए टोटल धमाल, लुका छिपी, अर्जुन पटियाला जैसी कोई फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज करने से साफ मना कर दिया। इसके बाद अब भारत को कॉपी करते हुए पाकिस्तान ने भी भारतीय फिल्म पाक में रिलीज नहीं करने को लेकर कुछ नियमनों का ऐलान किया है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।