पामेला एंडरसन | 14 साल की उम्र में हुआ था उनका गैंग रेप
पामेला एंडरसन का 1 जुलाई को बर्थडे था। वह 53 साल की हो गई हैं। उन्होंने लाइफ में तीन बार शादी की, फिर भी आज वे अकेली हैं। पहली शादी से उनके दो बेटे हैं।
पामेला ने अपना मॉडलिंग करियर तब शुरू किया था, जब वे टीनएज थी। उन्होंने मॉडलिंग के साथ कई टीवी शोज और फिल्मों में भी अभिनय किया। 22 साल की उम्र में वे प्लेब्वॉय मैगजीन की कवर गर्ल बनी थीं।
इसके बाद उन्होंने वे कई बार इसी मैगजीन के कवर पर नजर आईं। फरवरी 2016 में इस मैगजीन के इश्यू लिए उन्होंने न्यूड पोज दिए थे। वे एक्ट्रैस, मॉडल, टेलीविजन प्रोड्यूसर, एक्टिविस्ट और लेखक हैं।
इतना ही नहीं 14 साल की उम्र में उनका गैंग रेप हुआ था। इसके बाद उन्होंने सुसाइड तक करने की सोची थी। लेकिन वे इसके लिए हिम्मत नहीं जुटा पाई। पामेला ने अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवाई हैं, जिसके कारण उनका चेहरा बिगड़ गया था।
पामेला एंडरसन ने अपनी ये चाहत एक इंटरव्यू में बताई, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह एक और शादी करने को इच्छुक हैं, तो पामेला ने तुरंत कहा कि, वह बहुत उत्साहित हैं कि एक बार और वह शादी कर सकें।
ईश्वर एक बार उन्हें और मौका दे कि वह शादी कर सकें। बता दें कि पामेला एंडरसन ने अब तक तीन शादियां की हैं और तीनों शादियों से वह अलग हो चुकी हैं।
फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क टाइम्स मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने कहा कि वह अपने असफल रहे संबंधों से निकल कर बहुत खुश हैं और दोबारा ईश्वर उन्हें एक बार और मौका दे तो वह शादी कर सकती हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।