इंतज़ार हुआ खत्म, वरुण धवन और नताशा की शादी की तस्वीरें आयीं सामने
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन 24 जनवरी को लाखों-करोड़ो लोगों के दिलों को तोड़कर अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी के बंधन में बंध गए। पिछले कई दिनों से वरुण और नताशा की शादी को लेकर काफी बज बना हुआ था, फैंस बेसब्री से दोनों की शादी की तस्वीरों का इंतजार कर रहे थे।
आखिरकार उनका इंतजार अब खत्म हो गया है क्योंकि वरुण धवन ने खुद शादी की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “जीवनभर का प्यार ऑफीशियल हो गया।”
वरुण धवन और नताशा की इन तस्वीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं, और शादी की तस्वीरें पूरे सोशल मीडिया पर छाईं हुईं हैं। वही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी दोनों को जमकर बधाइयाँ दे रहें हैं। न्यूली मैरिड कपल इन तस्वीरों में एकसाथ बहुत ही प्यारे लग रहें हैं।
वरुण धवन ने शादी में ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी हुई थी और इसी के साथ उन्होंने स्काई ब्लू कलर का दुपट्टा लिया हुआ था, इस अटायर में वे काफी हैंडसम लग रहें थे, वही उनकी पत्नी नताशा ने भी वरुण की शेरवानी के कलर का मैचिंग लहंगा कैरी किया हुआ था, जिसमें वे बहुत ही गॉर्जस लग रहीं थी।
वरुण और नताशा की शादी में फिल्ममेकर करण जौहर, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, फिल्ममेकर कुणाल कोहली और अन्य कई सेलेब्स शामिल हुए थे। शादी की रस्में पूरी करने के बाद वरुण और नताशा मीडिया से मिलने आएं, जहाँ दोनों एकसाथ काफी खुश लग रहे थे। साथ ही वरुण ने वहां आएं सभी मीडिया लोगों का धन्यवाद भी किया।
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।