पड़ोसी बन गई हैं पूनम पाण्डे वो भी सचिन तेंदुलकर की

पड़ोसी बन गई हैं पूनम पाण्डे वो भी सचिन तेंदुलकर की , क्या पूनम पांडे और सचिन तेंडुलकर पड़ोसी बन गए हैं? जी हां, मॉडल ने एक वीडियो में तो यही खुलासा किया है। पूनम ने कहा है कि उनके नए बंगले का क्रिकेट से संबध है। सचिन तेंडुलकर जैसे खिलाड़ी का पड़ोसी होना कौन नहीं चहेगा और उन्हें यह सौभाग्य मिला है।

हाल ही में पूनम ने अपना ऐप लॉन्च किया था। मगर कुछ ही समय बाद गूगल ने इस पर बैन लगा दिया। इस बात से पूनम बेहद निराश हैं। पूनम ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर कुछ सवाल भी पूछे थे। अच्छी बात यह है कि इस बात में पूनम को फैन्स का भी खासा साथ मिल रहा। पूनम ने लिखा था, ‘शायद लोग प्लेबॉय को लेकर कोई शिकायत नहीं कर रहे हैं। मगर हां, पूनम पांडे ऐप को लेकर शिकायतें आ रही है।’

मालूम हो, पूनम पांडे अपने हॉट और बोल्ड अंदाजा के लिए चर्चा में रहती हैं। इससे पहले 2012 में सचिन के सौवें शतक के मौके पर भी पूनम चर्चा में आई थीं। तब पूनम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सचिन के महाशतक पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा है, कि सचिन के महा शतक के लिए राहुल गांधी को धन्यवाद कहना चाहती हूं, अगर उनकी दादी बांग्लादेश न बनाती तो हमें सचिन का यह शतक शायद नसीब न हो पाता।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like