एमी जैक्सन के साथ ब्रेकअप के बाद मैं ड्रग्स लेने लगा था, प्रतीक बब्बर का खुलासा
एमी जैक्सन के साथ ब्रेकअप के बाद मैं ड्रग्स लेने लगा था, प्रतीक बब्बर का खुलासा , ड्रग्स की अपनी लत को लेकर प्रतीक बब्बर ने पह्ली बार बहुत बड़ा खुलासा किया हैं। प्रतीक बब्बर ने खुद इस बात की बताया है कि उन्हें ड्रग्स की बुरी लत थी और उसमें वो बुरी तरह डूबे हुए थे। प्रतीक ने माना की, ‘बॉलीवुड में मिली असफलता के कारण और एक्ट्रेस एमी जैक्सन के साथ ब्रेकअप के वजह से मैं पूरी तरह टूट गया था। जिसके बाद मुझे ड्रग्स की बुरी लत लगी थी। लेकिन अब मैं रिकवर कर रहा हूँ।
प्रतीक ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात ‘जाने तू या जाने ना’ से की थी। लेकिन प्रतिक के करियर को वो दिशा नहीं मिल पाई, जो मिलनी चाहिए थी। पिछले कुछ समय से प्रतिक किसी भी फिल्मों में नजर नहीं आ रहे हैं। उनको अभी भी फिल्मों में अच्छे रोल और कहानी की तलाश में हैं।
प्रतिक ने कहा, ‘ड्रग्स की आदत एक खराब शादी की तरह होती हैं, जिससे पीछा छुड़ाना बेहद मुश्किल होता हैं। वैसे आम लोगों में धारणा होती हैं की बॉलीवुड सिलेब को नशे की लत लगना कोई बड़ी बात नहीं हैं लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हैं। ड्रग्स की बुरी लत मुझे मेरे भूतकाल के कारण लगी हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।