प्यार पाने के लिए पीछे नहीं भागती, प्रियंका के सिंगल होने का खुलासा

प्यार पाने के लिए पीछे नहीं भागती, प्रियंका के सिंगल होने का खुलासा , प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर में जो मुक़ाम हासिल किया है, वो कम ही एक्ट्रेसेज को नसीब हो पाता है। कामयाबी के इस मोड़ पर आकर प्रियंका जब पीछे मुड़कर देखती हैं, तो उन्हें लगता है कि वो इतनी सुंदर नहीं थीं कि मिस इंडिया जैसी प्रतियोगिता जीत सकें। प्रियंका ने ये बेबाक़ी एक इंटरनेशनल मैगज़ीन को दिए गए इंटरव्यू में दिखाई है। इस इंटरव्यू में प्रियंका ने प्यार को लेकर भी अपनी राय ज़ाहिर की है।

हाल ही में Piggy Chops ने एक इंटरनेशनल फ़ैशन मैगज़ीन को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी लव लाइफ़ पर रौशनी डाली। इंटरव्यू में प्रियंका ने प्यार को लेकर कहा- ”मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जिन्हें प्यार होने का इंतज़ार कहता है। मैं इसके पीछे भागने में भी यक़ीन नहीं करती। मेरी ज़िंदगी में बहुत से ऐसे फ़ायदेमंद लम्हे आए हैं, जिन्होंने इसे शेप किया है। तो मुझे लगता है कि अच्छी चीज़ों के साथ छेड़छाड़ क्यों की जाए।”

बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस अपनी धाक जमाने के बाद प्रियंका ने हॉलीवुड की उड़ान भरी और अब वहां भी अपने नाम का डंका बजाए हुए हैं। पहले सिंगल्स और फिर क्वांटिको टीवी शो के ज़रिए प्रियंका इंटरनेशनल शो-बिज़ का अहम हिस्सा बन गई हैं। उनकी बातों का खुलापन उनके ग्लैमरस अवतार को कांप्लीमेंट करता है। शायद यही वजह है कि पश्चिमी मीडिया भी प्रियंका को सुनाने और दिखाने के लिए बेताब रहता है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like