प्रियंका चोपड़ा का खुलासा, मर्दों का भी कास्टिंग काउच होता है इंडस्ट्री में!

आशीष से कहा महिला ने मेरे साथ सो जाओ तो मिलेगा अच्छा मौका

प्रियंका चोपड़ाकास्टिंग काउच का शिकार हो चुके एक्टर्स में से एक हैं अभिनेता आशीष बिष्ट। उन्होंने रवीना टंडन के साथ फिल्म ‘शब’ में काम किया है। आशीष ने कहा कि बॉलीवुड में अब भी कास्टिंग काउच होता है। आशीष ने बताया कि इंडस्ट्री में नए होने के कारण आपसे सबसे पहले यही सवाल किया जाता है कि क्या आप बेड पर कंफर्टेबल हो? आशीष ने कहा कि उन्होंने खुद ये सब झेला हुआ है। आशीष आगे बताते हैं, ‘जब मैं इस शहर में नया था, तो महिलाएं तक काम का लालच देकर उन्हें अपने साथ सोने के लिए कहा करती थीं। वो मुझे अपने घर पर बुलाती थीं और मेरे साथ गंदी-गंदी बातें करती थीं।’ शब एक्टर ने आपबीती बताते हुए कहा कि एक बार एक डिजायनर ने उन्हें एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में बुलाया। उस समय उनके घर में कोई नहीं था। उन्होंने सीधा यही सवाल किया क्या तुम किसी के साथ सोने के लिए तैयार हो। उन्होंने कहा कि अगर तुम मेरे साथ सोने के लिए तैयार हो, तो तभी तुम्हें काम मिलेगा।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like