प्रियंका चोपड़ा की इस बहन को देखकर जीजाजी निक जोनास भी फिसल गए!
प्रियंका चोपड़ा आज इंडस्ट्री में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं अपने अभिनय और मेहनत के दम पर उन्होंने पूरी दुनिया में आपने नाम बना लिया हैं| अब तक आपने प्रियंका चोपड़ा की बहन परिणीति और मनारा को तो देख लिया हैं लेकिन अब बारी हैं उनक बहन मीरा की जो साउथ की फिल्मों की सुपरस्टार हैं और काफी बोल्ड हैं|
मीरा चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुवात साल 2005 में तेलुगु फिल्म ‘अंबे आरुयिरे’ से की थी। मीरा ने अब तक बंगरम,जंभावन,ली,मारुढामलै, कालाई,वाना,अर्जुन, जगन मोहिनी, ग्रीको विरुदृ, गैंग ऑफ़ घोस्ट्स, किल्लाडी और बॉलीवुड फिल्म १९२० लंदन में काम कर चुकी हैं और अब अर्जुन रामपाल के साथ ‘नास्तिक’ में नज़र आएंगी|
मीरा को प्रियंका चोपड़ा जितनी सफलता तो नहीं मिली हैं लेकिन साउथ में उनका अच्छा नाम हैं एक इंटरव्यू के दौरान मीरा ने बताया की मुझे फिल्म जगत में प्रियंका का काफी भावनात्मक और भौतिक समर्थन मिल रहा है। उसने कहा है कि जो कुछ भी हो, मैं हमेशा वहां रहूंगी। मीरा अपनी खूबसूरत के लिए भी काफी चर्चा में रहती हैं| वैसे चोपड़ा सिस्टर्स में सभी बहने बेहद खूबसूरत हैं और अपनी जगह सभी की एक्टिंग काफी अच्छी हैं|
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।