आखिरकार तुमने मुझे पाला ही क्यों, जानिए प्रियंका ने ये क्यों कहा

आखिरकार तुमने मुझे पाला ही क्यों, जानिए प्रियंका ने ये क्यों कहा , प्रियंका चोपड़ा दुनिया भर के उन पालतू कुत्तों की आवाज बनी हैं, जिनके साथ उनके मालिक गलत व्यवहार करते हैं। बूढ़ा हो जाने पर उन्हें लावारिस छोड़ देते हैं। एक वीडियो को वॉयसओवर देने में उनका साथ दिया है हॉलीवुड के एक्टर टॉम हार्डी और कैसी अफ्लेक ने।

वीडियो इस शॉट से शुरू होता है कि गले में पट्टा बांधे एक कुत्ता बर्फ में अकेला बैठा है। हार्डी की आवाज गूंजती है, “जब तुम मुझे लेकर आए थे, क्या तुम्हें पता था तुम मुझे पट्टा बांधने जा रहे हो और मुझे बाहर इतनी ठंड में बर्फ में छोड़ दोगे।” फिर प्रियंका की आवाज आती है, “अगर ऐसा ही करना था तो तुमने मुझे पाला ही क्यों था?” इसके बाद कैसी अफ्लेक और प्रियंका दोनों एक साथ कहते हैं, “आखिरकार तुमने मुझे पाला ही क्यों?”

34 वर्षीय एक्ट्रेस पशुओं के लिए काम कर रहे संगठन पेटा के एक वीडियो की एक नरेटर बनी हैं। यह वीडियो उन कुत्तों की जिंदगी को दिखाता है, जिनके मालिक मतलब निकल जाने पर उन्हें बेसहारा छोड़ देते हैं। इसमें प्रियंका एक कुत्ते की आवाज बनकर कहती हैं, “क्या तुम्हें पता कि मैं बूढ़ा हूंगा, मैं फुर्तीला नहीं रहूंगा और मुझे दर्द होगा। तब तुम मुझे कठिनाई में छोड़ दोगे, अकेलेपन और दर्द के साथ…?”

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like