बिग बॉस का शॉकिंग वीडियो, पुनीश अंधेरे में बंदगी से कपड़े उतारने को कह रहे हैं

बिग बॉस का शॉकिंग वीडियो, पुनीश अंधेरे में बंदगी से कपड़े उतारने को कह रहे हैं , पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा बिग बॉस के ऐसे कपल है जिनके पास ज़रा भी शर्म नहीं है। खुद सलमान खान उनसे काफी परेशान है। ‘वीकेंड के वार’ में सलमान खान ने तो उनका एक वीडियो दिखाया था, जिसमें वो एक दूसरे काफी करीब थे। ‘बिग बॉस’ के इस वीडियो में एक बार फिर पुनीश और बंदगी ने अपनी सारी हदों को पार किया है।

सलमान खान ने उनकी इन घटिया हरकतों को आड़े हाथ लिया और कहा की वो जो कुछ घर के अन्दर कर आ रहे है। उसे उनके घरवाले भी देख रहे है। नेशनल टेलीविज़न पर यह सभी चीज़ें करते हुआ थोडा शर्म करें।

इस वीडियो में दोनों रात में एक दूसरे के साथ सोफे पर नज़र आये है। दोनों दबी आवाज़ में एक दूसरे को काफी इशारे करते नज़र आ रहे है। साथ ही पुनीश, बंदगी को कहते है कि वो अपने कपड़ों को निकाले। इन दोनों की हरकतों से घर का माहौल काफी ख़राब हैं। हिना खान से लेकर अर्शी खान तक सारे सदस्य इन दोनों के रोमांस को लेकर बातें करती नज़र आई है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like