Queen of Dark जिनकी खूबसूरती उनके काले रंग में ही छिपी है
Queen of Dark जिनकी खूबसूरती उनके काले रंग में ही छिपी है , जहां लोग स्किन को गोरा करने के लिए व्हाइटनिंग क्रीम लगाते हैं वहीं इस एक साउथ सुडान की मॉडल ने डार्कनेस को खुशी-खुशी स्वीकारा है।
24 वर्षीय न्याकिम अपनी ब्यूटी की तरह की स्ट्रांग भी हैं। न्याकिम फिलहाल मिनीपोलिस में रहती हैं। न्याकिम लोगों को अपनी तस्वीरों के जरिए स्किन पॉजिटिविटी को लेकर कैंपेन करती रहती हैं। खासतौर उन महिलाओं के लिए जो अपनी स्किन कलर को लेकर सहज नहीं है।
उनकी डार्क स्किन के चलते ही इनका निक नेम ‘Queen of Dark’ पड़ गया है। इस मॉडल का नाम कुछ और नहीं बल्कि न्याकिम गैटवेच है। न्याकिम गैटवेच ने अपनी ब्यूटी से साबित कर दिया कि ब्यूटी किसी भी शेड में हो सकती है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।