राधिका आप्टे | न्यूड सीन को लेकर हुई थी कंट्रोवर्सी

राधिका आप्टे का आज जन्मदिन है। राधिका आप्टे को नेटफ्लिक्स क्वीन कहकर ट्रोल किया जाता रहा है। वजह है उनकी फिल्मों और उनका नेटफ्लिक्स पर होना। 7 सितंबर 1985 को तमिलनाडु के वेल्लोर में जन्मीं राधिका ने पढ़ाई तो गणित में की है, लेकिन शौक हमेशा से रहा एक्टिंग का। 8 साल तक कत्थक भी सीखा।

बीते दस साल से सिनेमा की दुनिया में सक्रिय हैं, लेकिन पहचान बनी, बीते कुछ 4-5 सालों के दौरान। आखिर 10 साल पहले किस फिल्म में आकर ऐसे चली गईं राधिका कि किसी को खबर तक नहीं हुई।

2005 में वाह लाइफ हो तो ऐसी में राधिका आप्टे ने एक छोटा सा रोल किया था। इसमें उन्हें शायद ही ज्यादा लोगों ने नोटिस किया हो। इसके बाद वो साल2008 में फिल्म शोर इन द सिटी से चर्चा में आईं। उस वक्त ऐसी भी खबरें आईं कि राधिका तुषार कपूर को डेट कर रही हैं।

हालांकि बाद में ये भी बताया गया कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। इस बीच राधिका ने शादी भी कर ली। उन्होंने ब्रिटिश म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टायलो से बिना कोई तामझाम किए चुपचाप शादी कर ली।

बॉलीवुड में राधिका आप्टे की चर्चा हुई नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ आई फिल्म मांझी- द माउंटेनमैन से। इस दरमियान एक न्यूड सीन को लेकर हुई कंट्रोवर्सी में राधिका बुरी तरह घिर गई थीं। दरअसल साल 2015 में अनुराग कश्यप ने एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी। ये फिल्म सिर्फ इंटरनेशनल मार्केट के लिए थी। इसे पहले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाना था।

इस फिल्म के लिए अनुराग को जिस तरह की एक्ट्रेस की तलाश थी, वो उन्हें राधिका के रूप में मिली। फिल्म में एक न्यूड सीन फिल्माया जाना था, जिसे करने में राधिका को कोई ऐतराज नहीं था। इस सीन में एक्ट्रेस को अपने कपड़े उतारकर शरीर के निचले हिस्से को दिखाना था। इस रोल के लिए कोई भी एक्ट्रेस तैयार नहीं हो रही थी, मगर राधिका आप्टे ने इस रोल के लिए हामी भर दी।

पूरी एहतियात के साथ इस सीन को शूट किया गया था, मगर कुछ ही समय बाद फिल्म का एक सीन लीक हो गया। इसके बाद अनुराग कश्यप ने खुद को ही जिम्मेदार ठहराया और इसकी शिकायत लेकर पुलिस के पास भी गए थे।

अनुराग का कहना था कि वीडियो लीक की एक घटना के कारण आने वाले समय में हो सकता है कि दूसरी एक्ट्रेस इस तरह के रोल करने से और भी ज्यादा बचेंगी। लेकिन राधिका काफी बहादुर अभिनेत्री साबित हुईं। उन्होंने फिर एक बार 2016 में फिल्म पाच्र्ड में एक न्यूड सीन किया।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like