राधिका आप्टे को एक एक्टर ने कहा मैं आपकी बेहतरीन मालिश कर दूंगा, करवाएंगी?
राधिका आप्टे बॉलीवुड इंडस्ट्री में सेक्शुअल हैरेसमेंट से जुड़े मुद्दे को लेकर काफी मुखर रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक इवेन्ट में #MeToo मूवमेंट के बारे में बात की। उन्होंने इस बार में बात करते हुए कहा कि अगर भारत में इस बेहद महत्वपूर्ण आंदोलन को प्रासंगिक करना है तो फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद आर्टिस्ट्स के पास एक अच्छा सपोर्ट सिस्टम होना बेहद जरूरी है।
राधिका ने इस इवेन्ट में अपने साथ हुई एक #MeToo घटना का भी जिक्र किया। राधिका ने कहा कि ‘मैं एक घटना के बारे में बात करना चाहूंगी जो मेरे साथ हाल ही में घटी थी। हम शूट निपटाकर लौटे थे और उस समय मेरी कमर में काफी दर्द था। मैं अपने कमरे में जा रही थी। मेरे साथ लिफ्ट में एक और एक्टर मौजूद था। वो भी मेरी फिल्म का ही हिस्सा था लेकिन मेरी उससे खास बातचीत नहीं होती थी। उसे जब पता चला कि मेरी पीठ में दर्द है तो उसने मुझसे कहा था कि तुम मुझे बताना अगर तुम्हें रात को मेरी ज़रूरत पड़े तो, मैं आकर तुम्हारी कमर की मालिश कर सकता हूं।’
राधिका ने आगे कहा कि ‘अच्छी बात ये थी कि सेट पर माहौल काफी कंफर्टेबल था। मैंने फिल्ममेकर्स को ये बताया था और उन्होंने उस शख्स के साथ एक मीटिंग भी की थी। फिर मुझे पता चला कि वो एक्टर जिस कल्चर से आता है वहां उसके लिए ये बड़ी बात नहीं है। उसे ये एहसास ही नहीं हुआ था कि उसके बयान की वजह से मैं कितना असहज हो गई थी। हालांकि इसके बाद उसने मुझे कभी असहज या अनकंफर्टेबल फील नहीं कराया और उसने मुझसे माफी भी मांगी थी।’
गौरतलब है कि #MeToo हॉलीवुड में शुरू हुआ एक मूवमेंट है जिसमें हॉलीवुड की कई सेलेब्स ने अपने साथ हुई सेक्शुअल हैरेसमेंट की घटनाओं को दुनिया के सामने रखा था।
इस मूवमेंट ने हॉलीवुड में भूचाल ला दिया था और इस आंदोलन के चलते कई हॉलीवुड सितारे मसलन मशहूर प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन, एक्टर केविन स्पेसी और महान निर्देशकों में शुमार वुडी एलेन का नाम सेक्शुअल हैरेसर की लिस्ट में सामने आया था। केविन स्पेसी और हार्वे की इस मूवमेंट के बाद लोकप्रियता में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।