राधिका मदान की फिल्म का नाम ही सिर्फ पटाखा नहीं है! रियल लाइफ में भी हैं पटाखा
राधिका मदान की फिल्म का नाम ही सिर्फ पटाखा नहीं है! रियल लाइफ में भी हैं पटाखा, विशाल भारद्वाज की फ़िल्म ‘पटाख़ा’ से टीवी एक्ट्रेस राधिका मदान अपना बॉलीवुड करियर शुरू कर रही हैं। फ़िल्म में मदान का किरदार एक देहाती और बेहद लड़ाकू लड़की का है, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया है।
उनके किरदार का नाम चम्पा कुमारी यानि बड़की है। जिन लोगों ने पटाखा का ट्रेलर देखा है, वो राधिका के इस अंदाज को देखकर हैरान होंगे। वैसे रियल लाइफ़ में राधिका अपने ऑनस्क्रीन अवतार से बिल्कुल अलग हैं। इंस्टाग्राम पर तस्वीरों में राधिका काफ़ी स्टाइलिश दिखती हैं।
राधिका की पहली साइन फ़िल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ है, जिससे भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। राधिका ने यह फ़िल्म टीवी शो ख़त्म होने के 5 महीने बाद साइन की थी। इस फ़िल्म में राधिका एक्शन करते हुए दिखेंगी, जिसके लिए उन्होंने मार्शल आर्ट्स की कड़ी ट्रेनिंग ली है। पटाखा राधिका की पहली रिलीज़ फ़िल्म होगी।
राधिका एकता कपूर की खोज हैं। उन्होंने अपना करियर एकता के टीवी शो ‘मेरी आशिक़ी तुमसे ही’ से शुरू किया था। इस शो में उन्होंने ईशानी वघेला का रोल प्ले किया था। इसके लिए राधिका ने बेस्ट डेब्यू का ज़ी गोल्ड अवॉर्ड्स जीता था। डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भी राधिका ने पार्टिसिपेट किया था।
पटाख़ा में उनका किरदार एकदम अलग है। राधिका ने चम्पा बनने के लिए वो हर काम सीखा है, जो किसी गांव की लड़की को करने पड़ते हैं। मसलन दूध काढ़ना, गोबर से कंडे (उपले) पाथना, घर लीपना, पानी से भरा मटका सिर पर रखकर चलना, रई से दही मथकर मक्खन निकालना वगैरह-वगैरह।
राधिका को इस रोल के लिए राजस्थानी उच्चारण भी सीखना पड़ा है। पटाखा की कहानी चरण सिंह पथिक की लघु कथा दो बहनें पर आधारित है, जिसमें दो झगड़ालू बहनें एक-दूसरे से छुटकारा पाने के लिए शादी करती हैं, मगर नियति उन्हें एक ही घर में ले जाती है, क्योंकि दोनों के पति भाई निकलते हैं। एक्टिंग की ईनिंग शुरू करने से पहले राधिका दिल्ली में डांस सिखाती थीं।
फ़िल्म में सुनील ग्रोवर भी एक अहम किरदार में दिखेंगे। टीवी इंडस्ट्री में राधिका नागिन के लिए मशहूर हुईं मौनी रॉय और अर्जुन बिजलानी की अच्छी दोस्त हैं। मौनी ने हाल ही में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की फ़िल्म गोल्ड से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।