ए आर रहमान की धुनों को सिर्फ वही बकवास कह सकती हैं, जानिए कौन हैं वो
ए आर रहमान की धुनों को सिर्फ वही बकवास कह सकती हैं, जानिए कौन हैं वो , , भले ही ए आर रहमान की धुनों पर दुनिया झूमती हो और हर किसी को उनके गाने परफेक्ट लगते हों लेकिन कोई है जो रहमान के गानों में भी ‘नुक्ताचीनी’ करती हैं। वो रहमान की सबसे बड़ी क्रिटिक हैं।
रहमान खुद टीवी नहीं देखते लेकिन वह कहते हैं कि रियलिटी शो, कई टैलेंट्स को मौका देता है क्योंकि टीवी की पहुंच काफी ज़्यादा है। रहमान ने श्रीदेवी के साथ फिल्म मॉम में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताया कि उन्हें श्रीदेवी के साथ काम कर अच्छा लगता है। रहमान ने यह भी कहा कि उनकी ज़िन्दगी में उनकी मां से अहम हस्ती कोई नहीं हैं और वह अपना हर गाना उन्हें ही समर्पित करते हैं।
रहमान के गानों की कमियां निकालने वाली कोई और नहीं बल्कि उनकी माँ हैं। सचिन पर बनी फिल्म में संगीत दे रहे रहमान हाल ही में जी टीवी के शो लिटिल चैम्प्स में श्रीदेवी की फिल्म मॉम के प्रोमोशन के लिए आये थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी मां उनके गानों की सबसे बड़ी क्रिटिक है। पूरी दुनिया को भले ही उनके हर गाने पसंद हों लेकिन उनकी मां गाना सुनते ही उन्हें गाने की कमी बता देती हैं।
रहमान बताते हैं कि उन्होंने अपनी मां को सबसे अधिक खुश तब देखा था जब वो फिल्म रोजा का गाना ‘दिल है छोटा सा छोटी सी आशा’ सुनती थीं। यह पूछे जाने पर कि वह महिला म्यूजिक निर्देशकों के करियर को इंडस्ट्री में किस तरह देखते हैं, इस पर रहमान कहते हैं कि उनके स्टूडियो में भी कई महिलायें काम करती हैं और वह मानते हैं कि स्त्री पुरुष दोनों को ही साथ मिल कर काम करना चाहिए।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।