राज बब्बर जिनके रसिक मिजाजी ने दो महिलाओं की ज़िंदगी में तूफान ला दिया

राज बब्बर की लव स्टोरी ने कई जिंदगियों पर भीतर तक असर डाला। खासकर स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर की जिंदगी में इस ट्राएंगल ने बुरा असर डाला था। राज बब्बर ने दो शादियां की थी। राज बब्बर और नादिरा दोनों ही नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, दिल्ली के छात्र थे। नादिया राज बब्बर से 4 साल सीनियर थीं।

जिस वक्त राज बब्बर थियेटर की दुनिया में अपना पांव जमाने की कोशिश कर रहे थे उस वक्त नादिरा अपने प्ले के लिए लिखती भी थीं और उन्हें निर्देशित भी करती थीं। नादिरा के लिखे एक प्ले में राज को काम करने का मौका मिला और यहीं से शुरू हुई इन दोनों की लव स्टोरी। साल 1975 में राज बब्बर से शादी के बाद नादिरा ज़हीर बन गईं नादिरा बब्बर।

शादी के बाद दोनों दिल्ली में ही रहते थे और दिल्ली में उनकी पहली बेटी जूही बब्बर का जन्म भी हुआ। उस वक्त राज पैसों की जबरदस्त किल्लत से गुजर रहे थे लिहाजा उन्होंने अपनी पुरानी स्कूटर 6000 रुपए में बेच दी और यह रकम अपनी पत्नी को देकर करियर बनाने के लिए मुंबई की तरफ चल पड़े। जल्दी ही मायानगरी में राज का सिक्का चल पड़ा और फिर उन्होंने साल 1979 में अपनी पत्नी नादिरा को मुंबई आने के लिए कहा।

दिल्ली में काम की व्यवस्तता की वजह से नादिरा पूरी तरह से मुंबई में शिफ्ट नहीं हो पाईं। साल 1981 में इन दोनों के घर फिर खुशी आई और जन्म हुआ आर्य बब्बर का। इसी साल नादिरा ने मुंबई में अपना थियेटर ग्रुप ‘एकजुट’ बनाया। यह थियेटर ग्रुप आज भी मुंबई में काफी मशहूर है।

मुंबई में अभिनेता राज की मुलाकात अभिनेत्री स्मिता पाटिल से सााल 1982 में फिल्म ‘भीगी रातें’ की सेट पर हुई। एक साक्षात्कार में इस मुलाकात के बारे में राज बब्बर ने बताया था कि ओडिशा के राउरकेला में फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी पहली मुलाकात हुई थी। हालांकि पहली मुलाकात के वक्त दोनों के बीच मजाक-मजाक में थोड़ी तकरार भी हुई थी लेकिन राज बब्बर ने खुद कहा था कि उस वक्त स्मिता पाटिल की जुबां से निकले शब्द ‘जाओ’ से मैं काफी प्रभावित हुआ था।

पहली मुलाकात के बाद राज इस बेहद ही खूबसूरत अभिनेत्री के प्यार में गिरफ्तार हो गए और फिर दोनों ने शादी रचाने का फैसला कर लिया। राज बब्बर ने कहा था कि नादिरा की समस्याओं की वजह से स्मिता पाटिल से उनका रिश्ता नहीं जुड़ा।

नादिरा मेरे फिलिंग्स को समझ सकती हैं। जूही, स्मिता के साथ रहना पसंद करेगी। इधर नादिरा ने शुरू में जब राज बब्बर और स्मिता के रिश्ते के बारे में सुना तो उन्हें यकीन नहीं हुआ। लेकिन जब राज ने खुद उनके सामने यह बात कबूली तो नादिरा बिखर गईं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like