राजपाल यादव | लोगों को हंसाने का टेंडर भरने वाला अभिनेता

जन्मदिन विशेष

राजपाल यादव आज 48 साल के हो गए हैं। राजपाल यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 16 मार्च 1971 को हुआ था। बॉलीवुड में कुछ ही अभिनेता हैं जो अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं। उन्हीं कलाकारों में से एक हैं राजपाल यादव। बॉलीवुड में सफलता की ऊंचाईयां छूने के बावजूद राजपाल यादव अचानक परदे से गायब हो गए थे।

उन्होंने 2 साल तक कोई काम नहीं किया। जिस पर खुद राजपाल यादव ने कहा था कि फिल्म ‘जुड़वा 2′ मेरी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से हैं क्योंकि मैं पिछले दो सालों से कोई काम नहीं कर रहा था। लोग मुझसे मेरी आगामी परियोजनाओं के बारे में पूछते थे लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया जिससे मैं खुश हूं।’

राजपाल ने अपनी अभिनय प्रतिभा का लोहा कई बार मनवाया है और यही वजह है कि उन्हें हॉलीवुड में बड़े सितारों के साथ फिल्में करने का मौका भी मिला है। राजपाल यादव जल्द ही फिल्म ‘बेअरफुट वॉरियर’ में नजर आएंगे। साथ ही वह दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्मों में भी काम करने को लेकर उत्साहित हैं।

करियर के शुरुआती दिनों में राजपाल यादव ने कुछ फिल्मों में निगेटिव किरदार किए। फिल्म ‘प्यार तूने क्या किया’ में उन्होंने पहली बार कॉमेडी रोल किया। जिसके बाद वह हिंदी फिल्मों के मुख्य हास्य कलाकार बन गए। उनकी मुख्य फिल्मों में हंगामा, वक्तः द रेस अगेंस्ट टाइम, चुप चुप के, गरम मसाला, फिर हेराफेरी, ढोल रही हैं।

राजपाल यादव ने साल 2003 में दूसरी शादी कर ली थी। दरअसल, वो फिल्म की शूटिंग के लिए कनाडा गए हुए थे। यहां उनकी मुलाकात राधा से हुई। दोनों डेट करने लगे। आखिरकार 2003 में दोनों ने शादी कर ली। फिलहाल दोनों की एक बेटी भी है। बेटी का नाम हनी यादव है। कनाडा में जन्मीं राधा को राजपाल पहली नजर में ही पसंद आ गए थे।

एक इंटरव्यू के दौरान राधा ने बताया था, “मैं जब पहली बार मुंबई पहुंची थी, तब राजपाल मुझे अपने घर लेकर गए थे। उन्होंने मुझे सरप्राइज देने के लिए घर का इंटीरियर उसी होटल की तरह करवाया था, जैसा कनाडा के उस होटल का था, जहां हम पहली बार मिले थे।”

राजपाल यादव के छोटे भाई राजेश यादव ने बताया कि शादी शाहजहांपुर जिले के कुंडरा गांव में हुई। इसी जगह पर राजपाल यादव ने राधा से दूसरी शादी की थी।राजपाल के दामाद संदीप यादव इटावा के रहने वाले हैं और आगरा स्थित एक सहकारी बैंक में कैशियर की जॉब कर रहे हैं। मां के निधन के बाद ज्योति की परवरिश करीब 15 साल तक कुंडरा में ही हुई। वे पिछले पांच साल से पापा के साथ मुंबई में रह रही हैं।

19 नंवबर 2017 को राजपाल यादव की बेटी की शादी थी। बता दें कि राजपाल की बेटी का नाम ज्योति है। ज्योति उनकी पहली पत्नी करुणा की बेटी हैं। ज्योति के जन्म के वक्त करुणा की मौत हो गई थी। राजपाल की बेटी की शादी इटावा के संदीप यादव से हुई है। संदीप इटावा के रहने वाले हैं, लेकिन आगरा के एक बैंक में नौकरी करते हैं। मां के निधन के बाद 15 सालों तक ज्योति गांव में ही अपने चाचा के पास रही। पिछले पांच सालों से वो राजपाल यादव और उनकी फैमिली के साथ मुंबई में रह रही हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि राजपाल यादव को 2013 में दिल्ली हाईकोर्ट ने झूठा हलफनामा देने के लिए 10 दिन की सजा सुनाई थी। जिसके बाद वह जेल में भी रहे। दरअसल इसकी शुरुआत तब हुई जब दिल्ली के कारोबारी एमजी अग्रवाल ने 5 करोड़ रुपए के लोन चुकाने में नाकाम रहने पर राजपाल यादव और उनकी पत्नी के खिलाफ वसूलीवाद दायर किया था। 

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like