GST को लेकर राखी सावंत ने कही ऐसी बात कि मीडिया भी शरमा गई

GST को लेकर राखी सावंत ने कही ऐसी बात कि मीडिया भी शरमा गई , बॉलीवुड एक्ट्रैस राखी सावंत हाल ही में एक म्यूजिक लॉन्च पर पहुंची। जहां उन्होंने बब्बु मान के नए गाने की खूब तारीफ की। लेकिन हमेशा से ही अपने ब्यानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाली राखी ने इस बार तो हद ही पार कर दी।

मीडिया भी उस समय राखी सावंत की बातों का चसका ले रही थी और उन्हें बोलने पर उकसा रही थी। मगर तब राखी ने मी़डिया पर पल्टवार करते हुए कहा कि में क्यों आपको TRP दूं।

जब उनसे पूछा गया कि आप GST  से खुश है तो उनका जवाब कुछ इस तरह आया। राखी ने कहा  GST पर मेरे खुश होने न होने से क्या फर्क पड़ता है। होगा तो वो ही जो मोदी जी चाहेंगे। आगे वह कहती है कि  अब वो जो भी कहती हैं उसके बारे में लिखा नहीं जा सकता है। राखी सावंत ने कहा कि असली मतलब तो मुझे अब आप से पता चला है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like