राखी सांवत को बाबा रामदेव के योगा में नहीं मिलता है मज़ा

राखी सांवत सुर्ख‍ियों में रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस राखी सावंत ने योग गुरु बाबा रामदेव को लेकर कमेंट किया था।

राखी सावंत से जब उनके फिगर का राज पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि उनके फिगर का राज योग है। लेकिन वह बाबा रामदेव का योग नहीं करती हैं।

राखी सावंत ने कहा, ‘बाबा रामदेव के पास अब लोगों के लिए वक्त नहीं है इसलिए मेरे पास भी उनके लिए वक्त नहीं है। रामदेव बाबा के योग में जो मजा नहीं है वह मंदीप के योग में है।

मैं मंदीप का योग कर रही हूं जो एकता कपूर भी करती हैं। मुझे पता चला कि यहां पर योगा करके लोग स्लिम और ग्लैमरस हो जाते हैं। मंदीप बॉलीवुड के कई जानी मानी हस्तियों को योग ट्रेनिंग देते हैं’

बता दें कि इससे पहले राखी सावंत ने एक बार कहा था कि अगर योगगुरु बाबा रामदेव उनसे शादी करने की हामी भरते हैं तो वे उनके साथ सात फेरे लेने को तैयार हैं। वहीं इस बारे में बाबा रामदेव ने भी प्रतिक्रिया दी थी।

रामदेव ने कहा था, ‘राखी सावंत एक शो में मिली थीं। भागकर मेरे पीछे पड़ गईं। बोलीं- बाबाजी मैं आपसे ब्याह करूंगी। मैंने कहा- किसी और को देख ले दिल्ली में बहुत कुंवारे लड़के हैं। मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहता क्या पता वो क्या कह दे।’

बाबा रामदेव बॉलीवुड सेलेब्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। बाबा रामदेव को कई मौकों पर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ मस्ती करते हुए देखा जा चुका है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी कई मौकों पर बाबा रामदेव की तारीफ कर चुकी हैं।

शिल्पा ने कई मौकों पर बताया है कि वह योग गुरु बाबा रामदेव के निर्देशों का पालन करती हैं। सार्वजनिक मंच पर भी शिल्पा शेट्टी बाबा रामदेव के साथ योग कर चुकी हैं। शिल्पा का मानना है कि योग का अनुशासन ही उनकी जिंदगी को पटरी पर लाया है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like