राखी सावंत का धमाकेदार म्यूजिक वीडियो “ड्रीम में एंट्री” हुआ रिलीज
राखी सावंत जब भी पर्दे पर आती है तो धमाका करके ही जाती है। आज राखी सावंत का नया म्यूजिक वीडियो “ड्रीम में एंट्री” रिलीज हो गया है। गाना रिलीज होते ही पूरे सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।
राखी सावंत अपने इस म्यूजिक वीडियो के लिए काफी एक्साइटेड थी, यहाँ तक की जब वो कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लेने गई थी, वहां पर भी उन्होंने अपने इस गाने को गाते हुए वैक्सीन लगवाई थी। राखी का यह वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।
राखी आजकल अधिकतर ही लाइमलाइट में बनी रहती है। बता दे राखी आएं दिन पैपराजी द्वारा स्पॉट की जा रही है। सोशल मीडिया पर कभी उनके बयानों तो कभी उनके निराले अंदाज की खूब चर्चा होती है। लेकिन आज चारों ओर उनके बेहतरीन परफॉरमेंस की चर्चा हो रहीं हैं।
राखी ने “ड्रीम में एंट्री” गाने के रिलीज होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने गाने की एक छोटी सी झलक शेयर करते हुए लिखा, “मेरी धमाकेदार एंट्री हो गईं है। देखो #ड्रीममेंएंट्री यूट्यूब चैनल सारेगम म्यूजिक पर।”
गाने में राखी का एक से एक धमाकेदार अंदाज देखने को मिल रहा है। वहीं उनके डांस मूव्स भी काफी जबरजस्त है। इस गाने में राखी की परफॉरमेंस वाकई काबिल-ए-तारीफ है। राखी का यह गाना लोगों को बेहद पसंद आ रहा है और इसकी बीट पर लोग खुद को झूमने से रोक नहीं पा रहे हैं।
इस गाने को ज्योतिका टांगरी ने गाया है। लिरिक्स विश्वास राणे ने लिखा है और म्यूजिक गौरव दासगुप्ता ने कंपोज किया है, जबकि इसे शबीना खान ने डायरेक्ट किया है।
चेक आउट द सॉन्ग
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।