किसिंग सीन के चक्कर में 55 बार रीटेक किया राखी सावंत!
किसिंग सीन के चक्कर में 55 बार रीटेक किया राखी सावंत! एक्ट्रेस राखी सावंत अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों, विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहती हैं।
2007 में अपने बर्थडे के मौके पर बॉलिवुड सिंगर मीका सिंह ने जबरदस्ती राखी के साथ लिपलॉक किया था और इस मामले ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इस पर काफी विवाद भी हुआ लेकिन ऐसा लगता है कि राखी उस समय को अब तक भूली नहीं हैं।
अपने पहले किसिंग सीन के बारे में बात करते हुए राखी ने कहा, ‘इस सीन की शूटिंग करते वक्त मैं टेंशन में थी। मैंने यह पहले नहीं किया था, मैं असहज थी। मुझे शराब की आधी बोतल तक पीनी पड़ी थी।’
फिल्म में ड्रग अडिक्ट का रोल प्ले कर रहीं राखी के मुताबक, ‘मुझे पता नहीं था कि फिल्म में किसिंग सीन भी है लेकिन यह कैरक्टर की डिमांड थी। जब मैंने सीन करने से मना कर दिया तो मेकर्स ने कहा कि हम आपको सिखा देंगे।’
हाल ही में राखी ने एक विडियो पोस्ट किया जिसमें उन्हें ऑन-स्क्रीन किस करने में काफी दिक्कत आ रही थी। दरअसल, वह अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। शूटिंग के समय का अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि किसिंग सीन करते वक्त वह असहज हो गई थीं और उन्हें मीका सिंह की याद आ गई थी।
दरअसल, राखी को यह सीन करते वक्त करीब 55 रीटेक्स लेने पड़े। उन्होंने कहा, ‘मैं बार-बार सीन करते वक्त मीका को याद कर रही थी। वह घटना मेरे दिमाग में हमेशा आ रही थी, मैं डर गई थी। ऐसा लग रहा था कि कोई मुझे मजबूर कर रहा है, मेरा फायदा उठा रहा है। मुझे ऐसा लग ही नहीं रहा था कि मैं कैमरा के सामने ऐक्टिंग कर रही थी। मुझे लग रहा था कि वह सब मेरे साथ फिर से हो रहा था।’
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।