OMG! राखी सावंत ने कहा, मेरा तो सबकुछ बड़ा है!

राखी सावंत का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राखी सावंत पैपराजी से बात कर रही हैं और अचानक उनके मुंह से निकल गया कि अपना तो सबकुछ बड़ा है। हलांकि बाद में राखी को अपनी गलती का एहसास हुआ और मामले को संभालने की कोशिश की लेकिन जिसे जो समझना था वो तो वो समझ ही गया।

आपको बता दें कि राखी सावंत का अंदाज फैंस को खूब हंसाता है। राखी इस वीडियो में अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं। वीडियो देखने के बाद फैंस हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। इस वीडियो में राखी पहले कुछ अटपटा बोल जाती हैं और फिर उसे कवर अप करती हैं।

राखी सावंत के वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी पैपराजी से बात कर रही हैं। साथ ही कॉफी शॉप के बाहर कॉफी पीती हैं। तभी एक छोटी बच्ची आती है और राखी से उनके साथ डांस करने के लिए कहती है। राखी बच्ची के साथ दो स्टेप करती हैं और बच्ची चली जाती है। कॉफी पीने के बाद राखी अपनी कार की ओर चल पड़ती हैं। तभी एक शख्स बोलता है कि कितना बड़ा दिल है आपका।

राखी सावंत इस बात के जवाब में बोलती हैं, ‘अपना सबकुछ ही बड़ा है।’ वहां खड़े लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं। इस पर सफाई देते हुए राखी कहती हैं, ‘अरे दिल, कलेजा, फेफड़ा की बात कर रही हूं। तुम लोग को कुछ और लगता है क्या?’ ऐसे में एक बार फिर राखी अपनी जुबां पर लगाम नहीं लगा पाईं। वैसे ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है, बल्कि थोड़ा पुराना है। राखी का वीडियो सोशल मीडिया पर बीते लॉकडाउन में तेजी से वायरल हुआ था। 

हाल ही में राखी का नया गाना भी रिलीज हुआ है। गाने के बोल हैं, ‘मेरे ड्रीम में तेरी एंट्री’ गाने को लोगों ने खूब पसंद किया है। आए दिन राखी अपना गाना प्रमोट करती रहती हैं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like