कॉन्डोम में पानी डाल कर गुब्बारे बनाती थी राखी और फिर खेलती थीं होली
कॉन्डोम में पानी डाल कर गुब्बारे बनाती थी राखी और फिर खेलती थीं होली , ड्रामा क्वीन राखी सावंत राखी सावंत को बचपन से होली का शौक रहा है और होली पर भांग खाने का उन पर एक बार ऐसा असर हुआ कि वो 25 समोसे भी खा गईं। राखी सावंत हाल ही में हिंदी फिल्म ‘कुटुंब’ का म्यूजिक लांच करने पहुंची थीं। वो यहां गेस्ट बन कर आई थीं उन्होंने फिल्म में काम नहीं किया है।
राखी अपने पुराने दिनों की होली की बात याद करते हुए कहती हैं ”बड़े होकर फिल्म इंडस्ट्री में ही यादगार होली खेली है। कॉलेज जाने के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए कॉलेज की कोई होली याद नहीं है।” राखी ने बताया कि इस बार वो भांग खाकर होली मनाएंगी। इस बार भी भांग का ऑर्डर दिया हुआ है। भांग खाते ही जय जय शिव शंकर करने लगती हूं। भोलेनाथ चढ़ जाते हैं। दिलो दिमाग पर। भांग खाने के बाद पता नहीं चलता कि करते क्या है।
राखी के अनुसार एक बार भांग खाकर वो लगभग 25 समोसे खा गई थीं। पूरा दिन खाते रहती थीं। बाद में डर लगा कि वजन बढ़ जाएगा तो बाद की होली में हमलोग सलाद खाकर दिन निकालते थे लेकिन भांग पीने के बाद पता नहीं क्या हो जाता है , समझ में नहीं आता। हँसते रहते है। जहां जहां होली खेलते है वहां चले जाते है।’ राखी कहती हैं कि बचपन में चॉल में उन्हें लोग गुब्बारे मारते थे। कपड़े ख़राब हो जाते थे। वो भी बदला लेती और बदले में कॉन्डोम में पानी डाल कर गुब्बारे मारती थीं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।