प्रियंका चोपड़ा का वेडिंग गाउन रॉल्फ लॉरेन ने सिर्फ इसलिए डिजाइन किया
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने जोधपुर में क्रिश्चियन रिवाज से शादी कर ली है। सेरेमनी आज दोपहर में पूरी हुई जिसमें कपल ने एक-दूसरे को स्विटजरलैंड के फेमस ज्वैलर चोपर्ड की डिजाइन किए गए वेडिंग बैंड्स पहनाए और बाइबिल को साक्षी मानकर साथ निभाने की कसमें लीं।
आपको बता दें कि क्रिश्चियन वेडिंग के लिए अमेरिकन डिजाइनर रॉल्फ लॉरेन प्रियंका का वेडिंग गाउन डिजाइन किया है। रॉल्फ ने प्रियंका के वेडिंग गाउन को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने अभी तक सिर्फ 3 ही गाउन बनाए थे।
पहला अपनी बेटी डायलिन के लिए, दूसरा अपनी बहू लॉरेन बुश के लिए और तीसरा अपनी भतीजी जेनिफर लॉरेन के लिए। रॉल्फ के बनाए ये तीनों ही वेडिंग गाउन उनके लिए प्यार भरा तोहफा थे।
अमेरिकी वेबसाइट बस्टल डॉट कॉम के अनुसार रॉल्फ ने अभी तक केवल फैमिली के लिए ही वेडिंग गाउन खुद तैयार किया था। लेकिन वे प्रियंका चोपड़ा के पास अपने स्केचेस लेकर खुद गए और उनकी लाइफ के महत्वपूर्ण दिन का हिस्सा बनने की तमन्ना जाहिर की।
ऐसा नहीं है कि पहली बार रॉलप् प्रियंका के लिए ड्रेस बना रहे है। इससे पहले 2017 में हुए मेट गाला इवेंट के लिए भी प्रियंका के साथ काम कर चुके हैं। वहीं रॉल्फ लॉरेन ने अपने 50 साल पूरे होने की खुशी में भी रखे इवेंट में प्रियंका को खास तौर पर इनवाइट किया था। इतना ही नहीं प्रियंक और निक के नजदीक आने का कारण भी रॉल्फ है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।