राम गोपाल वर्मा छूना चाहते हैं आमिर खान के पैर, जानिए क्यों
राम गोपाल वर्मा छूना चाहते हैं आमिर खान के पैर, जानिए क्यों , फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने आमिर खान की तारीफ से अपना ट्विटर हैंडल भर दिया है। उन्होंने आमिर खान के पैर छूने की भी इच्छा जाहिर की है।
रामू ने दूसरे सुपरस्टार्स को लताड़ते हुए कहा है ‘सुपरस्टार्स तो इससे आगे कभी जाते ही नहीं उन्हें 6 पैक एब्स दिखाना है। इस मामले में आमिर खान के पैर छूना चाहता हूं कि उन्होंने वक्त के साथ गंभीरता दिखाई है।’
राम गोपाल वर्मा ने लिखा है ‘दूसरे खान तो दर्शकों को मूर्ख मानकर चलते है, ऐसा मैं भी किया करता था लेकिन आमिर ने देखने वालों की इज्जत की है। आमिर खान की फिल्म मजबूर करती है कि दुनिया हमारे देश को गंभीरता से ले। जबकि दूसरे खानों की फिल्में कुछ और ही नजारा दिखाती हैं।’
मंगलवार रात को राम गोपाल वर्मा ने आमिर खान की ‘दंगल’ देखी। रामू इस फिल्म में आमिर खान की मेहनत से खासे प्रभावित नजर आ रहे हैं। उन्होंने दिल खोलकर आमिर की तारीफ में लिखा है ‘अभी-अभी ‘दंगल’ देखी। दाद देना होगी कि आमिर खान ने दर्शकों की समझ पर भरोसा करते हुए अदने से आइडिये पर इतनी भव्य फिल्म बना दी।’
बता दें कि राम गोपाल वर्मा और आमिर खान एक बार साथ काम कर चुके हैं। दोनों ने साथ में ‘रंगीला‘ की थी, जो बड़ी हिट थी।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।