ट्वीट करके फंस गए रणवीर सिंह, लोगों ने किया जम कर ट्रोल, सुनाई खरीखोटी
ट्वीट करके फंस गए रणवीर सिंह, लोगों ने किया जम कर ट्रोल, सुनाई खरीखोटी , सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी की तस्वीर शेयर करते हुए एक कैप्शन लिखा जिस वजह से वो ट्रोल हो गए है। रणवीर ने एक फोटोशूट का एक फोटो शेयर किया और कैप्शन लिखा ‘लूजिंग माई रिलिजन’।
Losing my religion pic.twitter.com/vYM68pz5nr
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) November 10, 2017
फिर क्या था रणवीर तुरंत ट्रोल होने लगे और लोग उन्हें सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुनाने लगे। लोगों ने उनके इस कैप्शन को सीधे तौर पर उनकी फिल्म की कोन्ट्रोवसी से जोड़ दिया।
बता दें, ‘लूजिंग माई रिलिजन’ ये इंटरनेशन म्यूजिक बैंड आरईएम के प्रसिद्ध गाने पॉपुलर बोल हैं। ये गाना लोगों में इतना पॉपुलर हुआ था की इस गाने को ग्रैमी अवॉर्ड भी दिया गया है। लेकिन रणवीर को गलती सिर्फ इतनी हो गई थी कि उन्होंने ने कैप्शन लिखते हुए इस गाने का जिक्र नहीं किया है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।