निधी झा ने की शिकायत रतिया में चोली खोले वो भी प्रदीप पांडे चिंटू से
निधी झा और प्रदीप पांडे चिंटू भोजपुरी की सुपरहिट जोड़ी है। दोनों ने अब दो फिल्मों में काम किया है और दोनों ही फिल्में सुपरहिट साबित हुई है। इनकी एक फिल्म के एक पॉपुलर सॉन्ग इन दिनों का काफी सुना जा रहा है।
यह सॉन्ग भोजपुरी फिल्म ट्रक ड्राइवर 2 का है। इस सॉन्ग का नाम रतिया में चोली खोले है। इस सॉन्ग में निधी झा का हॉट डांस देखने को मिल रहा है।
रतिया में चोली खोले सॉन्ग को वेव म्यूजिक भोजपुरी ने अपने यूट्यूब चैनल 15 जून 2017 को लॉन्च किया और इस सॉन्ग को अब तक 1 लाख से ज्यादा यानी 138,877 व्यूज मिल चुके हैं।
फिल्म की तरह ही ये सॉन्ग भी काफी सुपरहिट हुआ है। प्रदीप पांडे चिंटू और निधी झा ने ट्रक ड्राइवर 2 के बाद फिल्म मंदिर वहीं बनाएंगे में साथ काम किया। ये फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई।
रतिया में चोली खोले सॉन्ग में प्रदीप पांडे चिंटू लैमनचूस चूसते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस सॉन्ग में प्रदीप पांडे और निधी झा की हॉट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। साड़ी में भी निधी झा कहर ढा रही हैं। इस सॉन्ग को भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर इंदु सोनाली और छोटे बाबाने गाया है।
इसके बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक कंपोज भी छोटे बाबा ने किया है। वीडियो के डायरेक्टर राजकुमार आर पांडे हैं, जिन्होंने इस फिल्म को भी डायरेक्ट किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर संजय सिंह राजपूत हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।